महानायकों जैसी हुई रामभक्त कल्याण सिंह की अंतिम विदाई
अलीगढ़. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का अंतिम संस्कार (Last Rites) सोमवार शाम को बुलंदशहर (Bulandshahr) के नरौरा स्थित बांसी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया है. उनके सांसद पुत्र राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने उन्हें मुखाग्रि दी. कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कल्याण सिंह जी को महानायकों जैसा अंतिम विदाई का कार्यक्रम पूरा हुआ. भारत माता के महान सपूत को प्रदेशवासियों की तरफ़ से विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.
इससे पहले सीएम योगी ने कल्याण सिंह की अंतिम विदाई पर ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम योगी ने लिखा,’ रामभक्ति में तज दिया, अपने सिर का ताज..’राम शरण की ओर चले, परम रामभक्त आज।। पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अजय भट्ट, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उमा भारती समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
कल्याण सिंह जी को महानायकों जैसा अंतिम विदाई का कार्यक्रम पूरा हुआ। भारत माता के महान सपूत को प्रदेशवासियों की तरफ़ से विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें अपने चरणों में स्थान दे: UP CM योगी आदित्यनाथ, कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के बाद pic.twitter.com/2Y7o7RhwHE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2021
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आहुति दी. इस दौरान वहां मौजूद परिजनों, विभिन्न नेताओं और अन्य लोगों की आंखें भी अपने जननेता को विदाई देते वक्त नम नजर आईं. कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ पड़ा.
20 किलो चंदन की लकड़ी का हुआ इस्तेमाल
मुख्य पुरोहित चंद्र पाल आर्य ने बताया कि 20 किलो चंदन की लकड़ी, 5 क्विंटल आम की लकड़ी, 50 किलो केसर, कपूर और अन्य औषधियों की सामग्री, 60 किलो घी से अंतिम संस्कार की वैदिक विधि विधान से प्रकिया पूरी की गई. उन्होंने बताया कि आर्य समाज के 21 पंडितों ने वैदिक रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, BJP, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Death of kalyan singh, Kalyan Singh, UP news