बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) का बिगुल बज चुका है. इस बीच यूपी चुनाव में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की चर्चा हो रही है. दरअसल उनके दामाद राहुल यादव (Rahul Yadav) एक बार फिर बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह इस बार सपा-आरएलडी गठबंधन (SP-RLD Alliance) के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला सीधे सीधे भाजपा के प्रत्याशी लक्ष्मीराज से माना जा रहा है.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव का यह इस सीट से पहला विधानसभा चुनाव नहीं है बल्कि वह 2017 में भी सिकंदराबाद से सपा के प्रत्याशी थे और उस दौरान उनको भाजपा प्रत्याशी विमला सोलंकी के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं 2017 में राहुल सबसे ज्यादा वोट पाने वाले प्रत्याशियों में तीसरे नंबर के प्रत्याशी रहे थे. 2017 में भाजपा की विधायक रहीं विमला सोलंकी ने 1 लाख 4 हजार 956 वोट हासिल करके जीत दर्ज की थी, तो वहीं राहुल यादव को 48 हजार 910 वोट मिल थे. वह तीसरे नंबर पर रहे थे. इस सीट पर बसपा के प्रत्याशी इमरान अंसारी ने 76333 वोट हासिल किए थे.
क्या इस बार राहुल को मिलेगी जीत?
इस बार सिकंदराबाद से चुनावी मैदान में भाजपा और बसपा अपने सियासी पहलवान बदल चुकी हैं, लेकिन सपा-आरएलडी गठबंधन ने राहुल पर एक बार फिर भरोसा जताया है. यूं तो यूपी में सियासी बिसात बिछने के बाद समाजवादी पार्टी के कई धुरंधरों ने सिकंदराबाद से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकी थी, लेकिन राहुल यहां एक बार फिर सपा के प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं. हालांकि सियासी गलियारों में हर रोज हार-जीत की बिसात बिछाने वाले राजनीतिक पंडित और सियासी शतरंज के हर मोहरे पर अपनी पैनी नजर रखने वाले खिलाड़ी मानते हैं कि राहुल के ससुर लालू यादव और पिता जितेंद्र यादव के कारण ही उन्हें एक बार फिर सपा से टिकट मिला है.
कौन हैं राहुल यादव?
राहुल यादव के पिता जितेंद्र यादव 2012 में सिकंदराबाद से ही कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं. वह इस वक्त सपा के एमएलसी हैं. जबकि राहुल की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की चौथे नंबर की बेटी रागिनी यादव के साथ हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि लालू या उनके बेटे तेजस्वी राहुल के लिए चुनाव प्रचार के लिए सिकंदराबाद भी आ सकते हैं.
राहुल यादव ने किया नामांकन
राहुल यादव ने बुधवार को पर्चा दाखिल कर दिया है. वहीं, नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में जो बर्फ जमी है उसे युवाओं का परिश्रम ही पिघला सकता है. मुस्लिम बाहुल्य सीट का सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम-हिन्दू बाहुल्य कुछ नहीं होता सब हिंदुस्तान बाहुल्य है. हालांकि इस दौरान राहुल यादव ने मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव के भाजपा में जाने पर कोई जवाब नहीं दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Lalu Prasad Yadav, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections