बुलंदशहर में शराबियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे
बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में दो शराबियों (Drunk Man) के बीच आपस में मामूली कहासुनी के बाद दोनों जमकर हाथापाई हुई है. घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के देवी मंदिर की है. जहां नशे में धुत दो युवक की लड़ाई सड़क पर मारपीट में तब्दील हो गई. शराब के नशे में दोनों ने एक दूसरे को सड़क किनारे बने नाले में गिरा-गिरा कर जमकर पीटा है, वहीं स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने इन दोनों को छुड़ाने की कोशिश नहीं की. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, शराब पीने के बाद यह दोनों शराबी एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए और सड़क किनारे बने नाले में जमकर एक दूसरे को मारने लगे. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि ऐसी कहानियां कोतवाली नगर क्षेत्र के देवी मंदिर के पास बने अंग्रेजी शराब के ठेके के समीप अक्सर देखने को मिलती हैं. क्योंकि वहां कोई भी पुलिसकर्मी शराब ठेके की तरफ जाने की जहमत नहीं उठाता है, जिसका कारण है कि शराबी लगातार आए दिन एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं.
योगी मॉडल के आगे UP में थमी Corona की रफ्तार, 24 घंटे में मिले सिर्फ 524 पॉजिटिव केस
वहीं छिटपुट घटनाओं के बाद एक दिन बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं, हालांकि पूरे मामले में कोतवाली नगर प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी का कहना है की दो युवकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए युवकों का पता किया जा रहा है, दोनों के विरुद्ध वीडियो के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि नशेड़ी युवकों को अरेस्ट करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: UP news, Up news in hindi, UP police, Wine shop