थाना जहांगीराबाद कोतवाली में रजामंदी से इन दोनों ने निकाह कबूल कर लिया.
बुलंदशहर : फेसबुक से प्यार, कोतवाली में निकाह और उस निकाह की यूपी पुलिस गवाह बनी है. ये मामला यूपी के जनपद बुलंदशहर से सामने आया है. दरअसल बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी आरिफ सैफी ने पहले अलीगढ़ निवासी मुस्कान से फेसबुक से दोस्ती की, दोस्ती प्यार में बदली तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा डालीं.
मगर वक्त बीता और कुछ दिन बाद आरिफ, मुस्कान से शादी करने का न तो वक्त बता रहा था और न ही तारीख. बस फिर क्या था मुस्कान बैग उठाकर अलीगढ़ से बुलंदशहर की जहांगीराबाद कोतवाली पहुंची और खुद को बालिग बताते हुए कोतवाल नीरज कुमार को पूरी कहानी सुनाई.
कोतवाली में पुलिस के सामने निकाह कर लिया कबूल
मुस्कान की गुहार पर पुलिस ने आरिफ को थाने बुलवाया और जब उसे मुस्कान से मिलवाया गया और पूरी बात बताई गई तो वह शादी के फौरन राजी हो गया. फिर क्या था, थाना प्रभारी ने दोनों के परिवारों को मौके पर बुलवाया तो परिवार ने भी दोनों की शादी पर सहमति जता दी. इस तरह सबकी रजामंदी से इन दोनों ने निकाह कोतवाली में ही पुलिस के सामने कबूल… कबूल… कबूल कर लिया.
वहीं शादी के बाद दोनो परिवारों ने थाने में पुलिसकर्मियों समेत मौजूद लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और खाकी इस निकाह की गवाह बनी, जबकि कोतवाल नीरज कुमार ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bulandshahar, Bulandshahr police, Muslim Marriage, Unique wedding