बुलंदशहर. आजादी के बाद से अब तक हुए 16 चुनावों में सिकंदराबाद विधानसभा सीट से चार विधायक ऐसे रहे जिन्होंने लगातार दो बार जीत दर्ज की है, लेकिन आज तक जीत की हैट्रिक कोई नहीं लगा पाया. बुलंदशहर जिले के अंतर्गत आने वाली यह सीट गौतमबुद्धनगर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. वर्तमान में भाजपा विधायक विमला सोलंकी का भी यह दूसरा कार्यकाल है. देखना यह है कि तीन बार न जीतने का तिलिस्म वह तोड़ पाती हैं कि नहीं.
सिकंदराबाद ऐतिहासिक नगर है. इसे लोदी वंश के दूसरे शासक सिकंदर लोदी ने 1498 में बसाया था. आईने अकबरी के मुताबिक सिकंदराबाद दिल्ली सरकार का एक परगना था. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाला यह नगर ग्रेटर नोएडा से सटा हुआ है. जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी इस नगर के करीब ही है. कई औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र यह नगर मशहूर गीतकार संतोष आनंद, उपन्यासकार आचार्य चतुर सेन जैसी शख्सियत दे चुका है.
इस सीट पर 3.5 लाख के करीब कुल वोटर हैं. इसमें सबसे अधिक मुस्लिम वोटर हैं, जिनकी संख्या करीब 90 हजार है. क्षत्रिय 70 हजार, अनुसूचित जाति के वोटर भी 70 हजार के करीब हैं. 2012 से भाजपा की विमला सोलंकी विधायक हैं. 2012 में मात्र 123 वोट से जीतने वालीं विमला सोलंकी को 2017 में भाजपा के पक्ष में चली हवा का फायदा मिला और बसपा के मोहम्मद इमरान को 28 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त देने में कामयाब रहीं. 1977 के बाद से इस सीट पर कांग्रेस, जनता दल और बसपा दो-दो बार जीतने में कामयाब रहीं. भाजपा तीन बार तो समाजवादी पार्टी सिर्फ एक बार जीत पाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bulandshahr news, UP Election 2022, UP news