होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अब्बास-निखत अंसारी जेल मिलन कांड: सहयोगी सपा नेता के घर बुलडोजर एक्शन की तैयारी, पिता ने लगाई CM योगी से ये गुहार

अब्बास-निखत अंसारी जेल मिलन कांड: सहयोगी सपा नेता के घर बुलडोजर एक्शन की तैयारी, पिता ने लगाई CM योगी से ये गुहार

Chitrakoot News: अब्बास अंसारी और पत्नी निखत को मिलने में मदद करने वाले सपा ने फराज खान के घर बुलडोजर एक्शन की तैयारी (फाइल फोटो)

Chitrakoot News: अब्बास अंसारी और पत्नी निखत को मिलने में मदद करने वाले सपा ने फराज खान के घर बुलडोजर एक्शन की तैयारी (फाइल फोटो)

Chitrakoot News: 10 फरवरी को चित्रकूट जेल के अंदर अब्बास अंसारी और पत्नी निखत अंसारी के अनाधिकृत मिलन कांड का भंडाफोड़ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सपा के जिला महासचिव फराज खान के घर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली गई है
अवैध निर्माण कराने का नोटिस देकर स्वयं अवैध कब्जा हटाने की 24 घंटे की मोहलत दी है

चित्रकूट. 10 फरवरी को चित्रकूट जेल के अंदर अब्बास अंसारी और पत्नी निखत अंसारी के अनाधिकृत मिलन कांड का भंडाफोड़ होने के मामले में अब प्रशासन आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई में जुट गया है. निखत अंसारी और अब्बास अंसारी को मिलाने व उनकी मदद करने के मामले में सपा के जिला महासचिव फराज खान के घर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली गई है. सपा नेता फराज खान के पिता मुन्ने खां को विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से घर निर्माण कराने के मामले में नोटिश देकर स्वयं अवैध कब्जा हटाने की 24 घंटे की मोहलत दी है. जिसके बाद सपा नेता के परिजनों में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के चित्रकूट जेल में बंद होने के बाद उसकी पत्नी निखत अंसारी जेल अधिकारियों से सांठगांठ कर लगातार अनाधिकृत रूप से जेल के अंदर मिल रही थीं. जिस पर प्रशासन ने बीते 10 फरवरी को छापा मारकर निखत और अब्बास अंसारी के मिलन कांड का भंडाफोड़ किया था. जिसके बाद निखत अंसारी की मदद करने वाले सपा नेता और जिला महासचिव फराज खान को पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार कर बीते 20 फरवरी को जेल भेज दिया था. जिसके बाद अब मिलन कांड मामले में प्रशासन ने सपा नेता फराज खान के घर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. सपा नेता फराज खान के शहर के पुरानी बाजार स्थित घर पर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण कराने का नोटिस देकर स्वयं अवैध कब्जा हटाने की 24 घंटे की मोहलत दी है. अन्यथा प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को हटवा दिया जाएगा.

पिता ने कहा बेटे को राजनीति की वजह से फंसाया गया
विकास प्राधिकरण ने अपने नोटिस में सपा नेता के घर को 4 फिट सड़क पर अवैध कब्जा कर घर बनाने का आरोप लगाया है. नोटिस मिलने के बाद सपा नेता के परिजनों में हड़कम्प मच गया है. जिसके बाद सपा नेता के परिजन खुद ही दुकान का सामान हटाकर अवैध निर्माण को हटाने में जुट गए हैं. वहीं इस मामले में सपा नेता के पिता मुन्ने खां ने रोते हुए कहा कि उसके बेटे को फंसाया गया है. उनके बेटे ने सिर्फ उसको रहने के लिए घर दिलाया था. वह राजनीति करता था और राजनीति के चलते उसे फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि अब प्रशासन द्वारा उनको  घर पर अवैध निर्माण होने की नोटिस दी गई है, जबकि घर उसके बेटे के नाम ही नहीं है. बेटे के पैदा होने के पहले ही वह घर खरीदे थे और नक्शे के तहत उन्होंने घर बनाया है. पता नहीं कैसे उन्हें अवैध निर्माण की नोटिस दी गई है. अगर प्रशासन कह रहा है अवैध निर्माण हुआ है तो वह उस अवैध निर्माण को हटा लेंगे. वह प्रशासन से कुछ समय की मोहलत मांग रहे हैं. उन पर सख्ती न बरती जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार है.

Tags: Chitrakoot News, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें