होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Banned Fish: भारत में इस मछली पर है बैन, फिर भी चित्रकूट में धड़ल्ले से हो रही बिक्री

Banned Fish: भारत में इस मछली पर है बैन, फिर भी चित्रकूट में धड़ल्ले से हो रही बिक्री

चित्रकूट के बाजारों में मांगुर मछली बिक रही हैं.

चित्रकूट के बाजारों में मांगुर मछली बिक रही हैं.

Mangur fish: चित्रकूट में मत्स्य विभाग के मत्स्य निरीक्षक दीपक मिश्रा का साफ तौर पर कहना है कि भारत सरकार ने मांगुर मछल ...अधिक पढ़ें

    रिर्पोट – धीरेन्द्र शुक्ला

    चित्रकूट: मांगुर एक ऐसी मछली जिसपर देश में बैन लगा हुआ है. इस मछली को खाने से कैंसर हो जाने की बात कही जाती है. इसी वजह से इस मछली पर बैन लगा हुआ है. लेकिन बैन के बावजूद चित्रकूट में खुलेआम मांगुर मछली को बेचा जा रहा है.

    ना तो किसी कानून का डर है ना किसी प्रशासन की परवाह है. चित्रकूट के मछली बाजार में मांगुर मछली की होड़ लगी हुई है, और जिंदा मछली के नाम पर लोगों को मौत परोसी जा रही है. मांगुर मछली का व्यापार चित्रकूट के भैरव पागा मछली बाजार में प्रतिदिन कैंटरो में मछलियों को लाकर बेचा जा रहा है.

    इसकी बिक्री पर आखिर कब लगेगा लगाम ?

    आखिर कब प्रशासन की तरफ से लगाम लगाई जाएगी या फिर भारत सरकार के द्वारा लगाया गया बैन ये लोग मानने को तैयार नहीं है? सवाल दोनों खड़े हैं लेकिन खुलेआम मछली बेचने से साफ पता चलता है कि प्रशासन सोया हुआ है. यानी कि मत्स्य विभाग अगर चाहे तो इस मांगुर मछली को बेचने से रोक सकता है. इस पर कार्रवाई कर सकता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर यहां ठेंगा दिखाया जा रहा है.

    मत्स्य निरीक्षक दीपक मिश्रा क्या कहते हैं?

    चित्रकूट में मत्स्य विभाग के मत्स्य निरीक्षक दीपक मिश्रा का साफ तौर पर कहना है कि भारत सरकार ने मांगुर मछली पर बैन लगा रखा है. ये मछली यदि चित्रकूट में बेची जा रही है तो इसको तत्काल रोका जाएगा. जनता से हमारा निवेदन है कि मांगुर मछली को बिल्कुल भी न खरीदें, इसे खान से कैंसर का खतरा रहता है.

    Tags: Chitrakoot News, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें