होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Chitrakoot News: चित्रकूट में आजादी के 75 साल बाद बन रहा बीहड़ का पुल, 3 लाख लोगों को होगा फायदा

Chitrakoot News: चित्रकूट में आजादी के 75 साल बाद बन रहा बीहड़ का पुल, 3 लाख लोगों को होगा फायदा

X
पुल

पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. 

आजादी के 75 साल बाद बीहड़ का पुल बनकर तैयार हो रहा है. इससे 3 लाख लोगों को बाढ़ से निजात मिलेगी. यहां पर पुल का निर्माण ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. बुंदेलखंड के चित्रकूट में आजादी के 75 साल बाद बीहड़ का पुल बनने जा रहा है. इसके निर्माण के बाद लोग चित्रकूट के कई स्थानों तक पहुंच सकेंगे. इस पुल के ना होने की वजह से लोगों को दिक्कत का समाना करना पड़ता था. लोग लकड़ी का पुल बनाकर नदी पार करते थे, लेकिन अब पुल का निर्माण हों रहा है, जिससे लोग काफी खुश है.

पुल का निर्माण चित्रकूट के कर्वी तहसील के अंतर्गत आने वाले ताराऊआ गांव में हो रहा है. इस पुल से लगभग 600 गांव के लोगों को फायदा होगा. इनमें से 300 गांव यूपी के जुड़े हुए हैं. 300 गांव मध्य प्रदेश से जुड़े हुए हैं.  यहां लगभग 3 लाख लोग निवास करते हैं. ऐसे में यह पुल बेहद खास माना जा रहा है. क्योंकि इतनी बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में लोग नदियों से होकर गुजरते थे. ऐसे में जब पुल का निर्माण हो जाएगा लोग आसानी से अपनी यात्रा कर सकेंगे.

ग्रामीणों में खुशी की लहर

गांव के रज्जू पयासी का कहना है कि हम लोग काफी परेशान हुआ करते थे, लेकिन अब पुल बन जानें से हम लोगों को काफी आराम मिलेगा. हम लोग बाजार तक नहीं जा पा थे, लेकिन अब तो काफी खुशी होती है कि सरकार ने हम लोगों की समस्या सुनी और पुल का निर्माण हो रहा है. बाढ़ में हम लोग अपना घर छोड़कर चले जाते थे, लेकिन अब आराम मिलेगा.

Tags: Chitrakoot News, Latest hindi news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें