चित्रकूट में एक साथ 9 देवीय
रिपोर्ट:धीरेन्द्र शुक्ला
चित्रकूट: चैत्र नवरात्रि की आज से शुरुआत हो गई है. मंदिरों में माता की भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर उन मंदिरों में जहां पर माता विराजमान हैं. लेकिन चित्रकूट में एक ऐसा भी मंदिर हैं जहां एक साथ एक ही समय में एक ही छत के नीचे नौ देवी का दर्शन हो जाता हैं. मां के इन अलग-अलग रूपों का दर्शन नवरात्र के पहले दिन से नौ दिनों तक चलता है. यदि किसी भी भक्तों को इस मंदिर में जाकर एक साथ नौ देवियों के दर्शन करने हैं तो चित्रकूट के इस मंदिर में जरूर जाएं.
नवरात्रि में जिन नौ देवियों की स्तुति भक्त करते हैं, उन सभी नौ देवियों की यहां पर मूर्तियां हैं. मंदिर में मां शैलपुत्रीमां, ब्रह्मचारिणीमां,, चंद्रघंटामां, कुष्मांडामां, स्कंदमातामां, कात्यायनीमां, कालरात्रिमां, महागौरी, महाअष्टमीमां, सिद्धिदात्री, दुर्गा महानवमी विराजमान हैं. जहां दूरदराज से भक्त मां आदिशक्ति की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं.
मंदिर के पुजारी के बयान
मंदिर के पुजारी बड़कू महाराज ने बताया कि यह मंदिर चित्रकूट के मां दुर्गा मंदिर के नाम जाना जाता है और यह मंदिर चित्रकूट के रेलवे स्टेशन के पास स्थित है. इस मंदिर में नौ देवियों को विराजमान किया गया है और नौ देवियों की पूजा नवरात्रि के दिन अलग-अलग रूपों में की जाती है. आज मां शैलपुत्री का दिन है इसलिए खासकर मां शैलपुत्री का आशीर्वाद यहां आकर भक्त ले रहे हैं. हर दिन हर मां का यहां पर आशीर्वाद हर भक्त ले सकता है और इस मंदिर की जिले में कुछ अलग ही खासियत है क्योंकि हर मंदिर में हर एक मां को विराजमान किया गया है. लेकिन इस मंदिर में मां दुर्गा मंदिर में एक साथ नौ देवियों को विराजमान किया गया है.
चित्रकूट में क्यों खास होती हैं चैत्र नवरात्रि
चित्रकूट के साधु संतो का मनाना है कि भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट एक धार्मिक स्थली है. यहां पर प्रभु राम की याद में लोग आते ही हैं. लेकिन यहां पर चैत्र नवरात्रि में लोग मंदाकिनी के तट पर स्नान करने के बाद ही लोग चैत्र नवरात्रि का व्रत महिला हो या पुरुष रखते हैं. इसीलिए पावन धरती चित्रकूट और भी महत्व चैत्र नवरात्रि में रखती है. इसलिए यहां पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु मां मंदाकिनी में डुबकी लगाकर मां का 9 दिन व्रत रखते हैं. इसीलिए चित्रकूट की नवरात्री को खास जाना जाता है.
.
Tags: Chitrakoot News, Uttar pradesh news