रिपोर्ट- अखिलेश सोनकर
चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में एक अज्ञात युवती का सड़क किनारे सर कुचली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवती की पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया.पुलिस मृतका की पहचान करने समेत मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
दरअसल, मामला राजापुर थाना क्षेत्र के छीबो गुबरौल मोड़ के पास का है. जहां सड़क किनारे तालाब के पास एक अज्ञात युवती का सर कुचली लाश और उसके पास से एक टूटा हुआ तमंचा मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके से बरामद तमंचे को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है.
युवती की शिनाख्त का किया जा रहा प्रयास
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी. जिस पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पुलिस पहुंची. युवती के शरीर पर गन इंजरी के निशान नहीं मिले हैं. इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना सम्भव होगा. हालांकि युवती का शव देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी पत्थर से उसके सर को कुचला गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और युवती की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chitrakoot News, Up crime news, UP news, Uttar pradesh crime news