होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /एक सिर कलम करता है तो दूजा कलम के बल पर सिर ऊंचा, पढ़िए कहानी पाठा की धरती की

एक सिर कलम करता है तो दूजा कलम के बल पर सिर ऊंचा, पढ़िए कहानी पाठा की धरती की

डकैत का रिश्तेदार जला रहा शिक्षा की अलख

डकैत का रिश्तेदार जला रहा शिक्षा की अलख

Teacher Vs Dacoit: एक शख्स सरकलम करने का उस्ताद है तो दूसरा कलम से मन बदल देनेवाला जादूगर. एक 5.5 लाख का इनामी दस्यु है ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अखिलेश सोनकर

चित्रकूट. वे दोनों रिश्तेदार हैं मगर स्वभाव और प्रकृति दोनों की बिल्कुल अलग हैं, चुंबक के नॉर्थ पोल और साउथ पोल की तरह. एक बीहड़ का कुख्यात डकैत है तो दूसरा अशिक्षा के बीहड़ में राह दिखाता ख्यातिप्राप्त शिक्षक. इनमें से एक शख्स सरकलम करने का उस्ताद है तो दूसरा कलम से मन बदल देनेवाला जादूगर. एक 5.5 लाख का इनामी दस्यु है तो दूसरा शिक्षा क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार सम्मान पाने वाला. जी हां हम बातकर रहे हैं कुख्यात डकैत ठोकिया उर्फ अंबिका पटेल और उसके बहनोई अजय कुमार सिंह की.

आइए सबसे पहले आपको परिचय कराते हैं खाकी किलर कहे जाने वाले साढ़े खूंखार डकैत ठोकिया उर्फ अंबिका पटेल से. ठोकिया कर्वी थाना क्षेत्र के भरतकूप के खमरिया गांव का रहने वाला है. अपनी बहन के साथ हुए अत्याचार में इन्साफ न मिलने पर वह ‘इन्साफ’ करने के लिए खूंखार डकैत बन गया. इस इनामी डकैत ने STF के 6 कमांडों की हत्या की थी. इसके बाद पुलिस रिकॉर्ड में 5.5 लाख का इनामी डकैत घोषित किया गया. चित्रकूट के बीहड़ों में ठोकिया कुख्यात हो गया. लेकिन इसी कुख्यात ठोकिया की बहन से शादी करने वाले शिक्षक अजय कुमार सिंह देश और प्रदेश के मिसाल बन गए.

ठोकिया की बहन से शादी करने के बाद अजय कुमार अचान गोरखपुर के बड़े अखबारों की सुर्खियां में आ गए. सबने उनकी नेकनीयती की तारीफ की. बता दें कि अजय कुमार सिंह चित्रकूट जनपद के ददरी माफी गांव में रहते हैं. अजय कुमार की शादी 5 लाख के इनामी खूंखार खाकी किलर डकैत ठोकिया उर्फ अम्बिका पटेल की छोटी बहन से हुई है. 2009 में बेशिक शिक्षा परिषद में अजय कुमार की नौकरी लग गई और गोरखपुर के रियाव प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने ज्वॉइन किया. इसके बाद शिक्षक अजय कुमार चार साल तक विद्यालय में लगन से पढ़ाकर बढ़े अखबारों के फ्रंट पेज की सुर्खियां बने रहे. सुर्खियों का आलम यह था कि क्षेत्र के विधायक और सांसद विद्यालय देखने पहुंचने लगे. तब के सांसद और अब के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी उस स्कूल को देखने के लिए पहुंचे थे.

अंतर्जनपदीय योजना के तहत शिक्षक अजय कुमार चित्रकूट जनपद आ गए. जहां बीहड़ों के पाठा क्षेत्रों के स्कूल में ज्वॉइनिंग लेकर गरीब असहाय बच्चों को प्रेरित कर पढ़ाने लगे. वे इस समय मानिकपुर तहसील के नयापुरवा प्राथमिक विद्यालय में दो वर्षों से तैनात हैं. उन्हें अच्छे कार्य करने पर डीएम ने जिलास्तर पर सम्मानित किया है. शिक्षक अजय कुमार गांवों में भी बच्चों को पढ़ाने और लोगों को जागरूक करने जाते हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि शिक्षक अजय अपने दोनों बच्चों का एडमिशन किसी प्राइवेट स्कूल में न कराकर खुद के ही विद्यालय में कराया है. अजय कुमार का कहना है कि उन्होंने संकल्प लिया है कि पाठा की धरती जो डकैतों के नाम से जानी जानी जाती है, उस धरती की पहचान शिक्षा के नाम से कराएंगे, इसके लिए वे अभियान चलाकर पाठा क्षेत्र में शिक्षा की लहर चला रहे हैं. उनका मानना है कि बच्चों को शिक्षा मिल जाएगी, तो वे अपराध की ओर नहीं जाएंगे. क्योंकि अशिक्षा ही डकैत बनने का कारण है.

Tags: Chitrakoot News, CM Yogi Adityanath, Dacoit

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें