चित्रकूटः झाड़ू लगाकर CM योगी ने दिया स्वच्छता का संदेश

झाड़ू लागते सीएम योगी की फोटो.
चित्रकूट में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटेल चौक से लेकर एलआईसी तिराहे तक झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: October 23, 2017, 5:37 PM IST
चित्रकूट में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटेल चौक से लेकर एलआईसी तिराहे तक झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया. योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि स्वच्छता समाज के लिए बहुत जरूरी है.
हर आदमी को अपने आस- पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. योगी ने मंदाकिनी नदी की सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि संतो के सहयोग से मंदाकिनी की सफाई रखने का विशेष ध्यान रखें.
बता दें, कि इस से पहले सीएम योगी ने आज कामदगिरि भगवान के दर्शन के बाद 5 किलोमीटर की कामदगिरी परिक्रमा पूरी की. परिक्रमा पूरी करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार चित्रकूट के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
वहीं इस विकास कार्य को विपक्षी पार्टी के लोग धैर्य से देखने का प्रयास करें. इस मौके पर सीएम ने परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण और शेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
हर आदमी को अपने आस- पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. योगी ने मंदाकिनी नदी की सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि संतो के सहयोग से मंदाकिनी की सफाई रखने का विशेष ध्यान रखें.
बता दें, कि इस से पहले सीएम योगी ने आज कामदगिरि भगवान के दर्शन के बाद 5 किलोमीटर की कामदगिरी परिक्रमा पूरी की. परिक्रमा पूरी करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार चित्रकूट के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
वहीं इस विकास कार्य को विपक्षी पार्टी के लोग धैर्य से देखने का प्रयास करें. इस मौके पर सीएम ने परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण और शेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.