पाकिस्तानी सेना कांप रही थी जब विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ा (File photo)
चित्रकूट/लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के दौरान पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) कांप रही थी. उन्होंने कहा कि दुश्मन को दांत खट्टे करने वाली तोपें भी चित्रकूट में बनेंगी. तुलसी,वाल्मीकि और राम की तप स्थली के साथ ये जिला दुश्मन के दांत भी खट्टे करने में अपनी भूमिका अदा करेगा. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में 500 साल के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. कोरोना नहीं होता तो हर गांव से एक व्यक्ति अयोध्या जरूर पहुंचता. कोरोना खत्म होने पर हर गांव से लोगों को कारसेवा कराएंगे. योगी ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि
मुख्यमंत्री के रूप में सातवीं बार चित्रकूट और पहली बार महर्षि वाल्मीकि आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालापुर की जनसभा में भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया. भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट आज नए कदम बढ़ा रही है. जहां किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है वही राम राज्य है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महार्षि वाल्मीकि हम सब के पूज्य हैं. वाल्मीकि जी ने ही हम सबका भगवान राम से साक्षात्कार कराया. वाल्मीकि रामायण लौकिक भाषा का महाकाव्य है.
ये भी पढे़ं- मुश्किल में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, यूपी के BJP विधायक ने थाने में दी तहरीर
महर्षि वाल्मीकि आश्रम व सरंक्षण संवर्धन की ठोस कार्ययोजना बनाएं. आधुनिक वाल्मीकि तुलसी जी ने राजपुर में जन्म लेकर रामचरित मानस दिया. कुछ साल पहले धर्म जागरण गुनाह माना जाता था. अब गांव- गांव में रामलीला मंचन हो रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि लालापुर और राजापुर को जोड़कर पर्यटन का एक नया स्वरूप विकसित करेंगे. चित्रकूट वायुसेवा से जुड़ेगा. ग्रामीण क्षेत्र को स्वावलंबन की दिशा में ले जाना है.
सीएम बनने के बाद सातवीं बार चित्रकूट पहुंचे योगी
उन्होंने आधुनिक भारत मे ग्रामीण स्वावलंबन का सपना देखा था. मुख्यमंत्री ने शरद पूर्णिमा का जिक्र करते हुए कहा कि आप सभी इस अवसर पर अपने जीवन को धन्य करें. बता दें कि योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा बार चित्रकूट आने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. वह यहां सातवीं बार आए थे. सीएम तीन बार रात में रुक कर कामदगिरि परिक्रमा भी लगा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhinandan, BJP, CM Yogi, India pakistan, Pm narendra modi, UP news, Up news in hindi, UP police, Yogi adityanath