हमीरपुर में गणेश उत्सव के दौरान एक नौजवान ने तरह-तरह के खतरनाक कारनामें दिखा कर लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया. खुद को
का भक्त बताने वाला यह युवक अपने शरीर पर ट्यूबलाइट फोड़ लेता है. युवक मुंह से ट्यूबलाइट फोड़ते वक्त लहुलुहान हो जाता पर
दिखाना बंद नहीं करता. और तो और ये अपने दातों से ट्यूबलाइट को काट देता है.
मुकेश नाम का यह नौजवान गणेश उत्सव में एक शो करता है और तरह-तरह के हैरतअंगेज कारनामें दिखाता है. जिसको देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ता है. मुकेश का मानना है कि उसपर माता की कृपा है. जब वो 9 साल का था तब ही माता ने सपने में आकर उसे शरीर को कष्ट देने का आदेश दिया था. तब से हर साल वो गणेश उत्सव और नवरात्रि में स्टंट करता है.
वही जिला प्रशासन की माने तो वो केवल मूर्ति स्थापित कर उनकी पूरा आर्चना करने की परमिशन देता है. इस तरह के खतरनाक मौत के खेलों की परमिशन नहीं मिलती है. फिर भी अगर इस तरह के कोई खतरनाक स्टंट आयोजित करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों को इस तरह से खतरनाक स्टंट को न करने के लिए जगरूक किया जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 24, 2018, 18:36 IST