होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ram Navami 2023: चित्रकूट के DM की अपील- राम नवमी के दिन हर घर से जलाएं 11 दीप

Ram Navami 2023: चित्रकूट के DM की अपील- राम नवमी के दिन हर घर से जलाएं 11 दीप

चित्रकूट आईएएस अधिकारी अभिषेक आनंद

चित्रकूट आईएएस अधिकारी अभिषेक आनंद

Ram Navami 2023: भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट 30 मार्च बेहद खास है. चित्रकूट में रामनवमी मनाने की तैयारियां कर ली गई ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: धीरेन्द्र शुक्ला
चित्रकूट. भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में आईएएस अधिकारी अभिषेक आनंद की मुहिम रंग लाने जा रही है. चित्रकूट में रामनवमी के दिन आईएएस अफसर ने हर घर से 11 दीप जलाने की अपील की है. साथ ही लोगों से निवेदन भी किया है यह दिन चित्रकूट के लिए बेहद खास है. इसलिए सभी को अपने घर से 11 दीप अवश्य जलाना चाहिए. इससे प्रभु राम की यादें हर घर में पहुंचेंगी.

आईएएस अफसर की मुहिम में चित्रकूट के लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं. चित्रकूट के मठ मंदिरों में भी तैयारियां 30 मार्च रामनवमी के लिए चल रही है. वहीं यूपी और मध्य प्रदेश प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है. यूपी आईएएस अफसर ने चित्रकूट में 30 मार्च को रामनवमी के दिन हर घर से 11 दीप जलाने की अपील किया है. जिससे आने वाले समय में चित्रकूट की एक अलग पहचान बन सके.

चित्रकूट में 30 मार्च को क्या खास है ?
भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट 30 मार्च बेहद खास है. चित्रकूट में रामनवमी मनाने की तैयारियां कर ली गई है. चित्रकूट के यूपी और एमपी मिलाकर के 11 लाख दीप उत्सव जलाए जाएंगे. जो कि चित्रकूट के लिए पहली बार खास तरीके से रामनवमी मनाई जा रही है. चित्रकूट के साधु संत पूरी तरीके से प्रभु राम को तैयारियों के लिए जुटे हुए हैं तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट राम नवमी के दिन मंदाकिनी के तट पहुंचते हैं. जिसका खासा इंतजाम पुलिस प्रशासन ने भी कर लिया है.

Tags: Chitrakoot News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें