होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Chitrakoot News: चित्रकूट में ईरानी खजूर खरीदने के लिए लग रही भीड़, कश्मीरी खुमानी की बढ़ी सेल

Chitrakoot News: चित्रकूट में ईरानी खजूर खरीदने के लिए लग रही भीड़, कश्मीरी खुमानी की बढ़ी सेल

Chitrakoot News: मेराजुद्दीन के मुताबिक कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स में खुमानी भी बेची जाती है. खुमानी खाने से खून साफ होता ह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट में एक ऐसी दुकान जिसका नाम कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स है.इस कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. सबसे खास बात यह है कि इस कश्मीरी ड्राई फूड्स में ईरान का खजूर दिख रहा है. खजूर को खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. चित्रकूट में कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स की दुकान मात्र 10 दिन के लिए लगाई जाती है. इसके बाद अन्य जगहों पर यह दुकानें चली जाती हैं. चित्रकूट में पहली बार कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स की दुकान लगी है. ईरान का खजूर हृदय रोग के रोगियों के लिए खास माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि ईरान के इस खजूर को खाने पर हॉर्ट के रोगियों को काफी आराम मिलता है. यही वजह है कि यहां पर इसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है.

कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स क्यों है खास
चित्रकूट में यह दुकान चित्रकूट इंटर कॉलेज के मैदान में उपलब्ध है. इस दुकान का नाम कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स रखा गया है. चित्रकूट में बहुत कम ही होता है कि यहां पर लोग बाहर से आकर के किसी प्रकार का व्यवसाय करते हैं. पहली बार हुआ है कि कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स आने के बाद लोगो की भीड़ देखने को मिल रही है. कश्मीर ड्राई फ्रूट की दुकान के लिए कश्मीर के लोग यहां व्यवसाय करने के लिए पहले नहीं आते थे, लेकिन ऐसा पहली बार है कि वह यहां पर आए हैं. चित्रकूट ना आने का सबसे बड़ा कारण है कि इसे लोग पिछड़ा जनपद मानते थे, लेकिन अब चित्रकूट की बदली हुई तस्वीर के कारण लोग यह आना पसंद कर रहे हैं.

खुमानी सबसे ताकतवर
मेराजुद्दीन के मुताबिक कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स में खुमानी भी बेची जाती है. खुमानी खाने से खून साफ होता है, चेहरा साफ होता है और कैंसर के मरीजों के लिए काफी लाभदायक होता है. साथ ही खुमानी आंखों की रोशनी बढ़ाता है और इसीलिए इसे सबसे ताकतवर माना जाता है. चित्रकूट में पहली बार कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स की दुकान में इस तरह की चीजों को बेचा जा रहा है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.

Tags: Chitrakoot News, Dry Fruits, Jammu kashmir news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें