होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Chitrakoot News: टाइगर रिजर्व में सिंचाई विभाग कर रहा अवैध विस्फोट , ग्रामीणों में भय का माहौल

Chitrakoot News: टाइगर रिजर्व में सिंचाई विभाग कर रहा अवैध विस्फोट , ग्रामीणों में भय का माहौल

X
अवैध

अवैध ब्लास्टिंग से जंगली जानवरों को खतरा

चित्रकूट जनपद के रानीपुर वन्य जीव विहार को टाइगर रिजर्व की घोषणा के बावजूद अवैध तरीके से कुएं के ठेकेदार विस्फोट कर रहे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अखिलेश सोनकर

चित्रकूट . उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के रानीपुर वन्य जीव विहार को टाइगर रिजर्व की घोषणा के बावजूद अवैध तरीके से कुएं के ठेकेदार विस्फोट कर रहे है. जिससे जंगल के जीव लगातार भयभीत हो रहे है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानिकपुर तहसील क्षेत्र के रानीपुर वन्य जीव विहार को टाइगर रिजर्व बनाने की घोषणा कर दी है. जिसका कार्य प्रगति पर है.

दरअसल लघु सिंचाई विभाग द्वारा खोदे जा रहे कुएं में अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री तस्करी कर लाई जा रही है और धड़ल्ले से एक साथ 30 से 40 विस्फोटक लगा विस्फोट किया जा रहा है, लेकिन इस संबंध में प्रशासन मौन धारण किए हुए है. जबकि लगातार हो रहे विस्फोटों से ग्रामीणों को भी खतरा है और जंगल से सटे गांव में विस्फोट होने से जंगली जानवरों को खासी परेशानी होती है. विस्फोट की आवाज सुनकर वह यहां-वहां भागते नजर आते हैं और कई बार ट्रेन की चपेट में भी आ जाते है.

कुछ दिन पहले ट्रेन से कट गया था तेंदुआ
ऐसा ही मामला कुछ दिन पूर्व आया था. जहां पर टिकरिया के पास रेलवे ट्रैक पर एक तेंदुए की लाश पाई गई थी, लेकिन विभाग इस ओर कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है. पूरे क्षेत्र में लगातार कुएं में अवैध विस्फोट की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले में मानिकपुर एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इस पूरे मामले में मेरे द्वारा संबंधित अधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया है और उनको जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया हैं.

Tags: Chitrakoot News, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें