आरोपी दुर्गादत्त और पत्नी मधु की फाइल फोटो
अखिलेश कुमार सोनकर
चित्रकूटः उत्तर प्रदेश में गृह कलह के चलते महिला शिक्षामित्र को उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को गोली मार दी. उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले का है. यहां शादी के 24 साल बाद पति और पत्नी के बीच रिश्तों में खटास इतनी बढ़ गई कि पति दुर्गादत्त त्रिपाठी ने अपनी 42 वर्षीय पत्नी मधु को गोली मार दी. मऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़ी गांव की शिक्षामित्र मधु त्रिपाठी रविवार को सवेरे मऊ कस्बे स्थित आवास में गोली मार दी. घायल अवस्था में परिजन उसे प्रयागराज ले गए, जहां चिकित्सकों ने मधु को मृत घोषित कर दिया.
मधु के भाई नीरज कुमार मिश्रा ने इस मामले में मऊ थाने में दुर्गादत्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. नीरज ने बताया कि लगभग 24 साल पहले बहन मधु की शादी दुर्गादत्त से की थी. उसका आरोप है कि दुर्गादत्त, मधु के साथ आए दिन मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी भी देता था. रविवार को उसे सूचना मिली कि मधु को दुर्गादत्त ने लाइसेंसी रायफल से मऊ वाले घर में गोली मार दी है.
एसओ राजीव सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है. मृतका के तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं. घटना के बाद से सभी का रो रोकर बुरा हाल है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि मऊ थाना क्षेत्र के कस्बे में आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी थी. घटना के बाद आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी पति के पास से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है.
.
Tags: Chitrakoot News, Crime News, Uttar pradesh news