अतीक अहमद का काफिला साबरमती जेल से मध्य प्रदेश के शिवपुरी होते हुए यूपी के झांसी पहुंचेगा.
रिपोर्ट- अखिलेश सोनकर, चित्रकूट
CHITRAKOOT चित्रकूट: प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. जिसको लेकर एसटीएफ पुलिस कल देर शाम 6:00 बजे 6 गाड़ियों के काफिले में लेकर निकल चुका है. अतीक अहमद का काफिला साबरमती जेल से 1207 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. जिसको लेकर काफिला गुजरने वाले प्रत्येक जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चलिए जानते हैं कि कैसे लाया जाएगा अतीक अहमद.
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद का काफिला साबरमती जेल से मध्य प्रदेश के शिवपुरी होते हुए यूपी के झांसी पहुंचेगा. जहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के माध्यम से जालौन होते हुए हमीरपुर महोबा बांदा और फिर चित्रकूट पहुंचेगा. जहां चित्रकूट के भरतकूप में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे खत्म हो जाएगा जो भरतकूप से कर्वी शहर पहुंचेगा. जिसकी दूरी 20 किलोमीटर है और चित्रकूट के शहर कर्वी के ट्रैफिक चौराहे से प्रयागराज जाने के लिए दोरूट हैं. जिसमें एक रूट कर्वी से राजापुर कौशांबी के मंझनपुर से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा और इसी रास्ते पर प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड वाला घटनास्थल भी पड़ेगा, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को बहुत ही सतर्कता रखनी पड़ेगी.
जानिए क्यों चुना जाएगा कर्वी रूट
वहीं प्रयागराज जाने के लिए कर्वी से दूसरा रुट चित्रकूट के मऊ, बरगढ़ होते हुए प्रयागराज के शंकरगढ़ से प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंचेगा. यह दूरी लगभग 120 किलोमीटर बताई जा रही है. प्रयागराज जाने के लिए कर्वी का दूसरा रुट सीधा और आसानी भरा माना जा रहा है. क्योंकि यह रूट नेशनल हाईवे 35 है जिसमें ट्रैफिक नहीं होगा और आसानी से अतीक का काफिला प्रयागराज में इंटर कर जाएगा. इसी नेशनल हाईवे से नैनी सेंट्रल जेल पहुंच जाएगा.
अगर अतीक अहमद के काफिले को पहले रूट राजापुर से कौशांबी होते हुए प्रयागराज ले जाया जाएगा, तो यह रास्ता सिंगल रास्ता है और अतीक अहमद के काफिले को प्रयागराज के शहर के अंदर से ले जाना पड़ेगा और फिर शहर के अंदर लगभग 15 से 20 किलोमीटर घुसकर नैनी सेंट्रल जेल पहुंचेगा. इसलिए अतीक अहमद को चित्रकूट के कर्वी शहर से मऊ होते हुए प्रयागराज ले जाने वाला रास्ता सही माना जा रहा है. जिसको लेकर चित्रकूट प्रशासन भी एलर्ट मोड पर है.
लगातार रूट चेक और चेंज कर रहा प्रशासन
अतीक अहमद के गुजरने को लेकर चित्रकूट पुलिस प्रशासन कोई भी सूचना लीक नहीं कर रहा है. चित्रकूट से प्रयागराज के जाने वाले दोनों रूटों पर पुलिस अपनी निगरानी बनाए हुए और दोनों रूटों पर एलआईयू व पुलिस की टीम रूट को चेक कर रही है. अब से कुछ ही घंटों बाद अतीक अहमद का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के माध्यम से चित्रकूट के भरतकूप पहुंचेगा और यहां से प्रयागराज के लिए रवाना होगा.
.
Tags: Atiq Ahmed, Chitrakoot Jail, Chitrakoot News, Mafia Atiq Ahmed, Up crime news, UP police, Yogi government
फेमस एक्ट्रेस की Lip-kiss की तस्वीरें वायरल, पति के लिए लिखा, 'मुझे पता है हम आइडल कपल नहीं हैं..लेकिन... '
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े