होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Chitrakoot News: आखिर 10 मिनट के लिए क्यों रुका था अतीक अहमद का काफिला? जानें वजह

Chitrakoot News: आखिर 10 मिनट के लिए क्यों रुका था अतीक अहमद का काफिला? जानें वजह

X
कड़ी

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचा अतीक का काफिला

प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया, इस दौरान अतीक अहमद को देखने के लिए ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अखिलेश सोनकर

चित्रकूट: प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया. पुलिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के माध्यम से झांसी से होते हुए जालौन हमीरपुर महोबा और बांदा होते हुए चित्रकूट लेकर आई. जहां लगभग 3 बजे अतीक अहमद का काफिला चित्रकूट की सीमा पर प्रवेश हुआ और भरतकूप से 20 किलोमीटर चित्रकूट के शहर कर्वी पहुंचा है.

ट्रैफिक चौराहे से काफिला कौशांबी मार्ग पर ना जाकर मऊ बरगढ़ शंकरगढ़ के रास्ते प्रयागराज के लिए रवाना हुआ. इस दौरान अतीक अहमद को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े होकर वीडियो बनाते हुए नजर आए.  पुलिस प्रशासन ने भी काफिले को लेकर सड़कों पर पुलिस की तैनाती कर दी थी और चौराहों पर ट्रैफिक क्लियर कर काफिले को निकाला गया.

दस मिनिट के लिए चित्रकूट में रुका था काफिला

चित्रकूट के खोए स्थित रेलवे क्रॉसिंग ट्रेन गुजरने की वजह से बंद हो गई। इसके चलते अतीक अहमद का काफिला 10 मिनट के लिए रुका. ट्रेन गुजरने के बाद अतीक अहमद के काफिले को फिर से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था. चित्रकूट से प्रयागराज की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है, इसे करीब 2 घंटे में पूरा किया गया. इसके बाद अतीक अहमद का काफिला सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज पहुंच गया.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें