होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Chitrakoot News: सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने वालों को पुलिस ने रोका...फिर ऐसे किया सम्मान

Chitrakoot News: सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने वालों को पुलिस ने रोका...फिर ऐसे किया सम्मान

X
चित्रकूट

चित्रकूट पुलिस गुलाब फूल 

चित्रकूट में ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर चलने वाले लोगों को बीच सड़क पर अचानक रोक लिया. फिर उनका सम्मान क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट: जिले में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने अनोखा अभियान चलाया. ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को फूल देकर सम्मानित किया गया. अक्सर देखा जाता है कि लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के यात्रा करते हैं और हादसों का शिकार होते हैं.

ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए चित्रकूट पुलिस ने एनएच-35 झांसी-प्रयागराज हाईवे पर उन लोगों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया, जो ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं. इस मौके पर चित्रकूट के ट्रैफिक CO शिव प्रकाश भी लोगों को गुलाब का फूल देकर करते नजर आए. चित्रकूट पुलिस जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ट्रैफिक सीओ शिव प्रकाश ने बताया कि अक्सर लोग बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट के यात्रा करते हैं. ऐसे वे सड़क हादसे शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए हाईवे पर हम लोगों उनका सम्मान किया जो नियमों का पालन कर वाहन चलाते हैं. ताकि वो लोग ये देख कर जागरूक हों और अगली बार वे भी सम्मान के हकदार बन सकें.

जागरूकता बेहद जरूरी है
बताया कि लोगों को हमेशा सड़क हादसे से बचना चाहिए. सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर यात्रा करनी चाहिए और अपने परिवार और लोगों को भी जागरूक करते रहना चाहिए.

Tags: Chitrakoot News, UP news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें