गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला नगर निकाय चुनाव में उतरी

रेप पीड़िता ने निकाला रोड शो . Photo: ETV Network
सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर अपने और अपनी बेटी के साथ रेप किए जाने का आरोप लगाने वाली महिला ने चित्रकूट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया है.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: November 20, 2017, 4:00 PM IST
सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर अपने और अपनी बेटी के साथ रेप किए जाने का आरोप लगाने वाली महिला ने चित्रकूट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया है.
उनका कहना है कि वह किसी से सहानुभूति नहीं चाहतीं. वह विकास के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी हैं.
पहले चरण के प्रचार प्रसार के आखरी दिन मंगलवार को इस बहुचर्चित निर्दलीय प्रत्याशी ने शहर में रोड शो निकाला. लोगों से वोट देने को अपील की.
बता दें कि रेप पीड़िता ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाया था, मामला काफी समय तक बहुत चर्चित रहा. इसके बाद पीड़िता ने निकाय चुनाव लड़ने का मन बना लिया. पहले वह बीजेपी से टिकट की मांग कर रही थीं लेकिन टिकट न मिलने के बद उन्होंने निर्दलीय ही मैदान में उतरने का फैसला कर लिया.प्रत्याशी ने आज शहर के कई जगहों पर रोड शो किया और कर्वी से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए वोट देने की अपील की. उन्होने कहा कि वह कर्वी से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं. लोगों को दूसरे नेताओं की जुमलेबाजी में फंसना नहीं है. अगर वे फंस गए तो 5 साल तक वह उन्हें नहीं बचा सकेंगीं.
उन्होंने कहा कि वह किसी से सहानुभूति नहीं चाहती हैं. उनका लक्ष्य सिर्फ कर्वी का विकास है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर आप लोग कर्वी का विकास चाहते है तो हमारा साथ देकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाना होगा.
गौरतलब है कि पीड़िता का आरोप था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर गायत्री व उसके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं गायत्री ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी.
इस आरोप के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 18 फरवरी 2017 को लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में सामूहिक बालात्कार पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसके बाद गायत्री और अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
उनका कहना है कि वह किसी से सहानुभूति नहीं चाहतीं. वह विकास के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी हैं.
पहले चरण के प्रचार प्रसार के आखरी दिन मंगलवार को इस बहुचर्चित निर्दलीय प्रत्याशी ने शहर में रोड शो निकाला. लोगों से वोट देने को अपील की.
उन्होंने कहा कि वह किसी से सहानुभूति नहीं चाहती हैं. उनका लक्ष्य सिर्फ कर्वी का विकास है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर आप लोग कर्वी का विकास चाहते है तो हमारा साथ देकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाना होगा.
गौरतलब है कि पीड़िता का आरोप था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर गायत्री व उसके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं गायत्री ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी.
इस आरोप के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 18 फरवरी 2017 को लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में सामूहिक बालात्कार पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसके बाद गायत्री और अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.