होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Chitrakoot News : गर्मी बढ़ते ही चित्रकूट में पेट संबंधी बीमारियों का बढ़ा खतरा, जानिए बचाव के उपाय

Chitrakoot News : गर्मी बढ़ते ही चित्रकूट में पेट संबंधी बीमारियों का बढ़ा खतरा, जानिए बचाव के उपाय

गर्मी बढ़ते ही चित्रकूट में पेट संबंधी बीमारियों का बढ़ा खतरा

गर्मी बढ़ते ही चित्रकूट में पेट संबंधी बीमारियों का बढ़ा खतरा

बुंदेलखंड के चित्रकूट में गर्मी का सीधा असर लोगों के शरीर पर पड़ रहा है. गर्मी बढ़ते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. बुंदेलखंड के चित्रकूट में गर्मी का सीधा असर लोगों के शरीर पर पड़ रहा है. गर्मी बढ़ते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. मौसम परिवर्तन के कारण अस्पताल में अधिकतर मरीज पेट संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए पहुंच रहें हैं. बदलते मौसम को देखते हुए डाक्टरों ने मरीजों से स्वच्छ पानी पीने और ताजा भोजन करने की सलाह दी है.

चित्रकूट के जिला अस्पताल में 1 सप्ताह के अंदर सैकड़ों पेट के मरीज पहुंचे हैं. दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अधिकांश रोगी पेट की बीमारियों के इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. मार्च के महीने में मौसम गर्म हो जाने और जल प्रदूषण की वजह से अस्पताल में पेट दर्द के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

पेट दर्द होने का सबसे बड़ा कारण
सरकारी अस्पतालों में पेट दर्द मरीजों की भीड़ नजर आ रही है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से डॉक्टर भी हैरान हो रहे हैं. चित्रकूट के जिला अस्पताल के डॉक्टर एके सिंह के मुताबिक पेट दर्द के मरीजों के शरीर का पानी कम हो जाता है और गस्त खाकर मरीज बेहोश तक हो जाता है.लोग दूषित पानी या फिर अन्य चीज़ खा लेते हैं. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. गर्मी से बचाव के लिए बच्चों का ख्याल रखना चाहिए. जैसे ही उल्टी, सिरदर्द आदि के लक्षण दिखें, तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

डॉक्टर की सलाह है जरूरी
चित्रकूट के जिला अस्पताल के डॉक्टर एके सिंह के मुताबिक़ पेट दर्द मरीजों को पानी उबाल कर पीने योग्य बनाए. मौसमी फलों का इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह साफ पानी से धोले. जिससे खतरनाक वैक्टेरिया आपके मुंह के अंदर नहीं जा सके. खाने में लोग सादा खाना, पूरी पराठा, मिर्च मसाला और भिनगती हुई मक्खियों से आपको बचना होगा. ऐसा अगर आपने किया तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

Tags: Chitrakoot News, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें