होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Chitrakoot News : स्वच्छता में जिले के 19 ग्राम पंचायतों ने फहराया परचम, जानिए किसकी मेहनत लाई रंग

Chitrakoot News : स्वच्छता में जिले के 19 ग्राम पंचायतों ने फहराया परचम, जानिए किसकी मेहनत लाई रंग

स्वच्छता को बढ़ावा मिल रहा है.

स्वच्छता को बढ़ावा मिल रहा है.

बुंदेलखंड का चित्रकूट विकास के नए रास्ते पर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. चित्रकूट के 19 ग्राम पंचायतों ने स्वच्छ भारत मिशन म ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट . प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के क्रम में डीएम अभिषेक आनंद के निर्देशन पर डीपीआरओ ने जिले की 19 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाया है. जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र ने बताया कि जनपद के परसौंजा, कसहाई, अकबरपुर, रसिन, भैसौंधा, पहरा, शिवरामपुर, भौंरी, खंडेहा आदि 19 गांवों को शासन की मंशानुरूप चिन्हित कर कार्य कराया गया है.

इन मॉडल गांवों में ई-रिक्शा में गीला और सूखा कचरा एकत्र करने के बाद वहीं बने रिकवरी सेंटर में डाला जाता है. इस कचरे को रिसाइकिल के दौरान गढ्ढे में डालकर खाद तैयार की जाएगी. जिसे किसानों के खेतों में उपयोग किया जाएगा. गांव में नाली के अलावा जल जमाव वाले स्थान पर सोखता बनाया गया . ग्रामीणों को घर में ही शौचालय के प्रयोग करने के लिए जागरुक किया जा रहा है . उन्होंने बताया कि जिले के सभी गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने की तैयारियां तेजी से शुरू की जाएगी. जिससे स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान की जाएगी .

ई-रिक्शा से एकत्र किया जा रहा गीला और सूखा कचरा
चित्रकूट डीपीआरओ ने बताया कि पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों को चिन्हित किया गया है . 19 ग्राम पंचायतों में कचरा उठाने के लिए एक-एक ई-रिक्शा लगाया गया है जो घर-घर जाकर गीला और सूखा कचरा एकत्र करेगा . एकत्र करने के दौरान गीला और सूखा कचरा के लिए डस्टबिन इन ई रिक्शा में डाला जाता है . जिनमें कर्मचारी ग्रामीणों से पूछकर कूड़ा डालते है.

हर गांव में है प्लास्टिक संग्रह केंद्र
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि प्लास्टि मुक्त अभियान के तहत प्रत्येक गांव में प्लास्टिक संग्रह केंद्र बनाया गया है. जिसमें पालीथीन एकत्र कर रिसाइकिल करने का काम होगा.प्रत्येक ग्राम पंचायत में कचरे को खाद में बदलने के लिए वर्मी कम्पोस्ट सिस्टम बनाया गया है. आरआरसी सेंटर से निकाले गए कचरे को वर्मी कम्पोस्ट में डालकर खाद तैयार की जाएगी.चिन्हित किए गए 19 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक गांव में एक आरआरसी सेंटर की स्थापना की गई है.गीला और सूखा कूडा डालने के लिए अलग-अलग चरही बनाए गए हैं कचरा छंटनी के लिए कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है .

स्वच्छ भारत मिशन में किया कमाल
चित्रकूट की 19 ग्राम पंचयतों ने स्वच्छ भारत मिशन में पहला स्थान प्राप्त किया है.जिसके बाद चित्रकूट में सफाई अभियान को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है.गांव-गांव मे जिला प्रशासन द्वारा सफाई को लेकर ध्यान रखा जा रहा है.

Tags: Chitrakoot News, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें