प्रदेश के हमीरपुर जिले में बालू के अवैध खनन की जांच कर रही सीबीआई ने पूछताछ शुरूकर दी है. जिससे अवैध पट्टा धारकों में हड़कंप मच गया है. सीबीआई की 5 सदस्यी टीम ने जिल के मौदहा बांध गेस्ट हाउस को अपना कैम्प कार्यालय बनाया है. हाल ही में सीबीआई ने सपा शासन में हुए अवैध खनन की जांच की थी. जिसमें जिले के पूर्व जिलाधिकारी बी चंद्रकला समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई के लिए फाइल ईडी को सौप दी है. इसके अतिरिक्त अन्य अवैध खनन से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करने के लिए सीबीआई ने फिर से जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी के शासनकाल में जिले में नियमों की अनदेखी करते हुए बालू के पट्टे देिए गए थे. हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने 2012 से 2016 के बीच हुए अवैध खनन को लेकर आईएएस बी चंद्रकला समेत 11 लोगो को निशाना बना चुकी है. लेकिन इस अरबों के कारोबार में शामिल और लोगों की खोज के लिए
दरअसल अवैध खनन का यह मामला जुलाई 2012 के बाद जिले में 60 बालू खनन के पट्टे दिए जाने का है. आरोप है कि तत्कालीन जिलाधिकारी ने नियमों की अनदेखी करते हुए सपा नेता रमेश मिश्रा के साथ मिलकर अवैध खनन पट्टे बांटे थे. 2015 में अवैध खनन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी पट्टों का अवैध घोषित कर दिया था. कोर्ट के आदेश के पर 28 जुलाई 2016 को मामले की जांच सीबीआई को दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 21, 2019, 18:36 IST