अखिलेश सोनकर/चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पुलिस ने ऐसी चोर गिरोह का खुलासा किया है जो चोरी करने का पेशा काफी हैरान करने वाला है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरों की ये गैंग शौक और लग्जरी लाइफ जीने के लिए एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है.
दरअसल बीती 29 जनवरी को राजापुर थानांर्गत कस्बा क्षेत्र में एक कॉलेज के प्रबंधक जीतेन्द्र द्विवेदी के घर पर 6 चोरों ने घर की रेलिंग काटकर करीब 36 लाख की नकदी व जेवरात को पार कर दिया था. जिसको महज 72 घंटे में पुलिस ने सभी चोरों सहित माल की बरामदगी कर ली है. जिसमे कुल 25 हज़ार रूपए चोरो ने खर्च कर दिए हैं. बाकी की पूरी तरह बरामदगी कर ली गई है. वहीं एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि 29 जनवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं 11 लाख 60 हजार रूपये नगद चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी. जिस पर थाना राजापुर में धारा-457, 380 मुकदमा पंजीकृत किया गया था. घटना के शीघ्र खुलासे एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस को दिशा-निर्देश दिये गये थे.
मुखबिर से मिली थी सूचन
वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार चोरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही थी कि इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुलसी स्मारक के अन्दर गेस्ट हाउस के पीछे सभी आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया. एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि ये सभी चोर अपने शौक, महंगे कपडे, लक्ज़री लाइफ के लिए चोरियों को अंजाम देते थे. जिनके पास से 11 लाख 35 हजार रूपये, 620 ग्राम जेवरात पीली धातु, 02 किलो 80 ग्राम जेवरात सफेद धातु एवं अवैध 01 अदद देशी रिवाल्वर 9mm, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 04 अदद तमंचा 315 बोर व 08 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही एसपी ने बताया कि चोरों ने 25 हजार रुपए कहीं खर्च कर दिए थे बाकी 100 फीसदी की पुलिस ने बरमदगी कर ली है.
पहले करते थे रेकी फिर चोरी
मामले का खुलासा करते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले सभी चोर प्रबंधक के घर कि काफी दिनों से रेकी कर रहे थे. जैसे ही इन्हें पता चला कि पूरा परिवार कहीं धार्मिक कार्यक्रम से बाहर गया है, तो सभी ने टारगेट करते हुए घर की रेलिंग काटकर इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. पुलिस ने पकड़े गए चोरों को लेकर बताया कि इसमें 2 नाबालिग हैं जबकि 4 अन्य बालिक चोर हैं.
चोरी के बाद हत्या की थी साजिश
एसपी वृंदा शुक्ला ने जानकरी देते हुए बताया कि मामला सिर्फ चोरी तक नहीं सीमित था. चोरी के बाद सभी 6 आरोपियों ने हत्या की साजिश रची थी. दरअसल 6 आरोपियों के 2 अन्य साथी भी हैं जो चोरी की वारदात में शामिल होना चाहते थे. लेकिन उन्हें मना कर दिए थे. ऐसे में आरोपियों को डर था की कहीं दोनों चोरी की वारदात का खुलासा ना करवा दें ऐसे में चोरों ने अपने दोनों साथियों की हत्या की साजिश रच डाली थी. लेकिन पुलिस के जल्द सक्रिय होने से बड़ी चोरी का खुलासा तो हुआ ही साथ ही एक बड़े हत्याकांड से होने से भी रोक दिया. एसपी ने बताया कि यह चोर समय की फिराक में थे जैसे ही इन्हें मौका मिलेगा वह इस माल को कहीं बेचकर अपनी जिंदगी के शौक को पूरा करेंगे. लेकिन सही वक़्त में पुलिस ने इन्हे धार दबोचा. वहीं एसपी ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को 25 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chitrakoot News, Uttar pradesh news