चित्रकूट के पास वास्कोडिगामा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 की मौत

मानिकपुर में वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतरी
शुक्रवार सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर वास्को दी गामा पटना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो लोगों की मौत और आठ लोगों के घायल होने की ख़बर है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 24, 2017, 9:58 AM IST
वास्कोडिगामा पटना एक्सप्रेस (12741) शुक्रवार को दुर्घटना की शिकार हो गई. हादसा सुबह करीब 4 बजकर 22 मिनट पर चित्रकूट के पास मानिकपुर स्टेशन के एडवांस सिग्नल पर पर हुआ. ट्रेन गोवा से पटना जा रही थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं तकरीबन 9 लोग घायल हुए हैं.
रिजर्वेशन चार्ट
https://images.hindi.news18.com/ibnlive/uploads/2017/11/12741-reservation-chart.txtहादसे में दीपक पटेल पुत्र स्वरूप पटेल और उसके पिता स्वरूप पटेल पुत्र देवधारी की मौके पर ही मौत हो गई. वे बेतिया बिहार के रहने वाले थे. अभी तक 10 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमें दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी जीआरपी झांसी और एसपी चित्रकूट मामले की जांच कर रहे हैं.
यूपी में हुए अब तक के सबसे बड़े ट्रेन हादसे
इस हादसे में वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के S-3 से S-11 तक के डिब्बे, 2 जनरल कोच और 2 एक्स्ट्रा कोच बेपटरी हुए हैं. हादसे में सभी घायलों को मानिकपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
रेल मंत्रालय ने मृतकों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
हादसे के बाद राहत कार्य की जिम्मेदारी एडीजी एलओ आनंद कुमार ने संभाली. उनके मुताबिक 45 मिनट के अंदर ही लोगों को डिब्बों से बाहर निकाल लिया गया. सभी घायलों को डायल 100 की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. रेलवे के साथ एटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं, सतना से एक आपातकालीन ट्रेन वहां के लिए रवाना हो गई है. इलाहाबाद मंडल के जीएम, डीआरएम समेत अन्य अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.हेल्पलाइन नंबर
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं तकरीबन 9 लोग घायल हुए हैं.
रिजर्वेशन चार्ट
https://images.hindi.news18.com/ibnlive/uploads/2017/11/12741-reservation-chart.txtहादसे में दीपक पटेल पुत्र स्वरूप पटेल और उसके पिता स्वरूप पटेल पुत्र देवधारी की मौके पर ही मौत हो गई. वे बेतिया बिहार के रहने वाले थे. अभी तक 10 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमें दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी जीआरपी झांसी और एसपी चित्रकूट मामले की जांच कर रहे हैं.
यूपी में हुए अब तक के सबसे बड़े ट्रेन हादसे
इस हादसे में वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के S-3 से S-11 तक के डिब्बे, 2 जनरल कोच और 2 एक्स्ट्रा कोच बेपटरी हुए हैं. हादसे में सभी घायलों को मानिकपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
रेल मंत्रालय ने मृतकों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
फिलहाल ट्रेन हादसे में प्रभावित डिब्बों को छोड़कर बाकी बचे 7 डिब्बों के साथ ट्रेन को आगे रवाना किया गया है. वहीं अन्य यात्रियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन की भी व्यवस्था की गई है. कुछ यात्रियों को सड़क मार्ग से भी भेजा गया है.Vasco De Gama Patna express train accident: Ministry of Railways announces Rs 5 lakhs for kin of those dead, 1 lakh for grievously injured and 50,000 for those injured
— ANI (@ANI) November 24, 2017

- इलाहाबाद- 0532-1072,0532-2408149,2408128, 2407353
- मिर्जापुर- 05442-1072,05442-220095, 220096
- चुनार- 05443-1072, 05443-222487,222137,290049
रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा, हमने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहां राहत कार्य जारी है.#UPDATE Vasco De Gama Patna express train accident: Death toll rises to three, seven injured
— ANI (@ANI) November 24, 2017
रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया हैइलाहाबाद 0532-1072,0532-2408149,2408128, 2407353मीर्जापुर 05442-1072,05442-220095, 220096चुनार 05443-1072, 05443-222487, 222137, 290049डीआरएम जबलपुर ने भी हेल्प लाइन नंबर जारी किया हैजबलपुर- 0761- 2677693, 2677641, 2677642, 2677630, 2677640कटनी- 07622-297468, 297404सतना- 07672, 228510, 224937उप स्टेशन प्रबंधक(वाणिज्य), जबलपुर 0761-2677746सिहोरा 07624-230339दुर्घटना के कारण पटना-गोवा रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है. फिलहाल पुख्ता तौर पर दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है. हालांकि, चित्रकूट ट्रेन हादसे पर यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) का कहना है कि प्रथमदृष्टया में हादसे का कारण फ्रैक्चर्ड रेल ट्रैक लग रहा है.We have setup helpline numbers, rescue and relief operations are underway: Anil Saxena,PRO Indian Railways pic.twitter.com/SREWTYt4Ms
— ANI (@ANI) November 24, 2017
2 dead and 8 injured in Vasco De Gama Patna express train accident near UP’s Banda pic.twitter.com/czKOweWz8e
— ANI (@ANI) November 24, 2017
Prima facie the cause of accident looks like fractured Railway track as per local assessment: UP ADG(law and order) on Banda train accident
— ANI (@ANI) November 24, 2017