दिल्ली में सीएम योगी से मिलने पहुंचे जितिन प्रसाद.
पवन गौड़
लखनऊ. दो दिन के दौरे पर दिल्ली (Delhi) गए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात होनी है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पहुंचने के फौरन बाद सीएम योगी की देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात को दोनों ही नेताओं ने शिष्टाचार भेंट बताते हुए ट्वीट भी किया. पीएम मोदी से मुलाकात से पहले दिल्ली में सीएम योगी खासे एक्टिव नजर आए. उन्होंने पार्टी में हाल ही में शामिल हुए जितिन प्रसाद के अलावा कई अन्य नेताओं से मुलाकात की. इसे भी शिष्टाचार भेंट ही कहा गया.
वैसे उत्तर प्रदेश सदन में ठहरे सीएम योगी से मिलने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी जुट गए. वह सीएम योगी से मुलाकात करना चाहते थे.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह भी यूपी सदन पहुंचे हैं, उनके अलावा गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. जानकारी के अनुसार इन्होंने कानून व्यवस्था के साथ अनलॉक होने के बाद की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
जितिन प्रसाद का ट्वीट
आज दिल्ली प्रवास के दौरान मेरे गृह प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्य नाथ जी से भाजपा परिवार में शामिल होने के बाद प्रथम शिष्टाचार मुलाकात हुई। pic.twitter.com/k2L0KctA2z
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) June 10, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, CM Yogi Aditya Nath, Jitin prasad joins bjp, Pm narendra modi, UP news, Uttarpradesh news, Vk singh