रेलवे स्टेशन पर टूट गई. ये हादसा देवरिया और बैतालपुर जंक्शन पर दो बार हुआ. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया. लेकिन, इंजन एसी कोच और गार्ड के डिब्बे को छोड़कर 600 मीटर तक आगे निकल गया. जोरदार झटका लगने के कारण एसी कोच में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. जैसे-तैसे कोच को गोरखपुर जंक्शन पर लाया गया. वहां पर एसी-1 और एसी-2 के कोच को बदलकर दूसरा कोच लगाया गया. उसके बाद ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हुई.
बता दें कि बरौनी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस निर्धारित समय पर शाम 3.28 बजे देवरिया जंक्शन पहुंची. ट्रेन के एचए-1 कोच में कपलिंग अचानक से टूटने से लोगों के बीच अफरा-तफरी हो गई. दो-दो बार कपलिंग टूटने से ये हादसा हुआ. सफर करने वाले यात्रियों के मुताबिक कपलिंग पहले से टूटी हुई नहीं थी. अगर टूटी थी, तो उसकी जांच कर ही ट्रेन को आगे रवाना करना चाहिए था.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि बरौनी से नई दिल्ली को जाने वाली 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एसी-1 और एसी-2 कोच के बीच की कपलिंग देवरिया जंक्शन से गोरखपुर आने के दौरान खुल गया. इस कारण पीछे लगा एसी कोच एचए-1 पीछे छूट गया. उसके बाद उसे दोबारा जोड़कर आगे बढ़ाया गया, तो बैतालपुर जंक्शन के पास दोबारा कपलिंग खुल जाने के कारण इंजन आगे चला गया. उन्होंने बताया कि इससे आमतौर पर कोई बड़ा हादसा नहीं होता है. लेकिन, कपलिंग खुलने से ट्रेन लेट होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 21, 2018, 16:32 IST