अमेठी (Amethi) में डीएम प्रशांत कुमार शर्मा (DM Prashant Kumar Sharma) के व्यवहार के कारण योगी सरकार (Yogi Government) की खूब किरकिरी हुई. आखिरकार सरकार ने डीएम को अमेठी से हटा दिया. लेकिन अफसरों का यह रवैया थमता नहीं दिख रहा है. अब देवरिया (Deoria) के डीएम अमित किशोर (DM Amit Kishore) की बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें डीएम एक व्यवसायी को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं, उसके बाद उनके साथ खड़ा पुलिस स्टाफ उस व्यापारी की जमकर धुनाई करता दिख रहा है. पता चला है कि पूरा विवाद कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ. वहीं व्यापारी ने ये भी आरोप लगाया है कि मारने-पीटने के बाद उसे थाने ले जाया गया और उलटा उससे ही माफीनामा लिखवा लिया गया.
घटना 20 नवंबर को देवरिया के इंड्रस्ट्रीयल में पोस्ट ऑफिस भवन के सामने की है. इस घटना के बाद व्यापारी संदीप जायसवाल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बताते हैं कि इस इंडस्ट्रियल स्टेट में उनकी वर्कशॉप है. संदीप कहते हैं कि मैं अपने वर्कशॉप से घर पर आकर खड़ा था. देवरिया डीएम अमित किशोर पोस्ट ऑफिस में निरीक्षण के लिए आये थे. वह वहां से निकल रहे थे. संदीप कहते हैं कि पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री के अंदर उनकी गाड़ी खड़ी थी. संदीप बताते हैं कि पहले डीएम ने पूछा कि किसकी गाड़ी है, हटा लीजिएगा. इसके बाद थोड़ी देर में पता नहीं डीएम साहब को क्या सूझा कि वह मुझे अंदर ले गए और थप्पड़ जड़ दिया. यही नहीं उनके साथ खड़े कॉन्स्टेबलों ने भी मारा. इसके बाद वे उसे पकड़ कर कोतवाली ले गए, जहां माफीनामा लिखाकर साइन कराकर मुझे छोड़ा.
उधर जिला प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि यह विवाद उस समय हुआ, जब डीएम अतिक्रमण हटवाने गए थे. आरोप है कि व्यापारी ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया था. इस दौरान व्यापारी ने डीएम के साथ कर्मियों से अपशब्द बोले और डीएम से उलझ गया, जिसके बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 22, 2019, 12:05 IST