को दलित जाति का बताने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच
में सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने हनुमान जी की जाति पर टिप्पणी करते हुए गोंड जाति का बता दिया. साथ ही इसका वीडियो बना पूर्व सांसद ने अपने फेसबुक पर वायरल कर दिया है. पूर्व सांसद के फेसबुक पर यह बयान वायरल होते ही लोगों की टिप्पणी भी शुरू हो गई है.
सलेमपुर के पूर्व सांसद विद्यार्थी ने अपने फेसबुक पर डाले गए वीडियो में कहा है कि भाजपा को समाज बांटने से संतोष नहीं हुआ तो वे भगवान को जाति में बांट रहे हैं. भगवान को जाति में बांटना धर्म ज्ञानी के मुंह से शोभा नहीं देता. इसकी हम ¨निंदा करते हैं. भाजपा के धर्म ज्ञानियों ने हनुमान जी को दलित कहा, कुछ लोगों ने उन्हें मुसलमान कहा और कुछ लोगों ने उन्हें जाट कहा. उनकी जाति बांटने के लिए होड़ लगी हुई है.
रामायण काल में बानर काल का अस्तित्व रहा है. हनुमान जी का जन्म गोडवाना प्रदेश में हुआ था, उस प्रदेश में गोंड जाति का राज्य हुआ करता था. वहां हनुमान जी का भी राज्य था. इसलिए हम कह रहे हैं कि हनुमान जी गोंड थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 22, 2018, 10:51 IST