का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी यूज एंड थ्रो की राजनीति करती है. यही वजह है कि मोदी की तानाशाही के वजह से एनडीए के सहयोगी दल नाराज हैं. हार्दिक पटेल ने दावा करते हुए कहा कि एनडीए के नेता नीतीन गडकरी को पसंद करते है. अपना दल (एस) की नेता और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की नाराजगी पर बोलते हुए हार्दिक ने कहा कि बीजेपी ने अनुप्रिया पटेल के कुर्मी वोट बैंक का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा, नोटबंदी पर भी फिल्म बननी चाहिए. युवा नेता ने कहा कि लोग फिल्म बनाकर लोग राजनीतिक गेम खेल रहे है.
इससे पहले अयोध्या पहुंचे हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर मामले पर भाजपा ने जनता से जो वादा किया था उसको नहीं निभाया. उनकी माने तो भाजपा ने राम मंदिर के नाम पर जनता के साथ छल करने का काम किया है.
मामले पर भाजपा को घेरते हुए पटेल ने कहा कि बीजेपी बार- बार सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर के अलावा भी देश में और भी समस्याएं हैं. लोगों को रोजगार की जरूरत है. किसानों की समस्याओं को निराकरण करने की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 30, 2018, 09:37 IST