कुशीनगर में 40 किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार
ETV UP/Uttarakhand Updated: June 29, 2017, 8:54 PM IST
यूपी के कुशीनगर में स्वाट टीम और पटहेरवा थाने की टीम ने भठवा गांव निवासी एक युवक को पुलिस ने 40 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: June 29, 2017, 8:54 PM IST
यूपी के कुशीनगर में स्वाट टीम और पटहेरवा थाने की टीम ने भठवा गांव निवासी एक युवक को पुलिस ने 40 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 9 हजार रूपए, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भी बरामद हुआ है. पुलिस का दावा है कि गांजा तस्कर बिहार से गांजा लेकर यूपी के विभिन्न शहरों में आपूर्ति करता था.
तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसके पूरे रैकेट की खोजबीन में जुट गई है. दरअसल, स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि एक बाईक सवार कुछ निश्चित लोगों को गांजा की आपूर्ति करता है. सूचना पर सक्रिय हुआ स्वाट टीम ने पटहेरवा पुलिस की मदद से नारायणपुर मस्जिद के पास जाल बिछाकर बाईक सवार को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देवरिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 29, 2017, 8:54 PM IST