होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Video: सांप को चूम रहा था युवक, मुंह में डाल रहा था उंगलियां, स्टंटबाजी में युवक की मौत का वीडियो वायरल

Video: सांप को चूम रहा था युवक, मुंह में डाल रहा था उंगलियां, स्टंटबाजी में युवक की मौत का वीडियो वायरल

देवरिया में सांप के साथ स्टंटबाजी में युवक की जान गई.

देवरिया में सांप के साथ स्टंटबाजी में युवक की जान गई.

Snake Viral Video: कहावत है- बिच्छू का मंत्र न जाने और सांप के बिल में हाथ डाले. ऐसा ही कुछ मामला है देवरिया जिले का. य ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

देवरिया में जहरीले सांप से स्टंट दिखा रहे शख्स की डसने से मौत.
गले में लपेटकर सांप का फन छू रहा था युवक, सांप ने डस लिया.

देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक बाइक सवार युवक सांप पकड़ने के बाद रविवार को स्टंट करने लगा. इस दुस्साहस की कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला गौरीबाजार थाना क्षेत्र के करमेल बाजार का है.

बताया जाता है कि करमेल गांव के रहने वाले संतोष कुमार गौतम सांप पकड़ने का काम करता था. वह खुखुन्दु कस्बे के जमुआ गांव से सांप पकड़ कर अपने गांव करमेल बाजार लाया. गांव के चैराहे पर लेकर आया और वह सांप के साथ स्टंटबाजी करने लगा जो, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है.

" isDesktop="true" id="5343645" >

वीडियो में दिख रहा है कि व किस तरह से यह व्यक्ति बेखौफ तरीके से सांप से खेल रहा है. कभी इस जहरीले सांप के मुंह को चूम रहा है, तो कभी उसके मुंह पर हाथ फेर रहा है तो कभी उसके मुंह में अपनी उंगलियों को डाल रहा है. इस खेल को देखने के लिए आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. इसी बीच सांप ने व्यक्ति को डस लिया और महज कुछ घंटे बाद उसकी सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई.

जब यह व्यक्ति उस विषैले सांप के साथ स्टंटबाजी कर रहा है स्थानीय लोगों ने इसे कई बार मना किया, लेकिन यह युवक मानने को तैयार नहीं था. लगातार स्टंट बाजी कर रहा था. उसी बीच इस जहरीले सांप ने उसके हाथ में डंस लिया जिसके बाद युवक धीरे-धीरे बेहोश होने लगा और जमीन पर गिर गया. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार पहुंचाया, लेकिन युवक की मृत्यु हो चुकी थी.

Tags: Deoria news, Snakebite, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें