देवरिया के रहने वाले विजय कुमार मौर्य पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से देवरिया पुलिस लाइन लाया गया. जहां पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद के घर छपिया जयदेव गांव भेजा गया. शहीद विजय कुमार मौर्य के अंतिम संस्कार से पहले गांव वालों का आक्रोश पाकिस्तान के खिलाफ फूटा.
के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंकते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. नम आंखों से गांव वालों ने कहा कि मोदी सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए. क्योकि खून का बदला खून से लें. भटनी के छपिया जयदेव के लाल के शहीद होने के बाद क्षेत्र के लोग आक्रोशित है.
बता दें कि विजय कुमार मौर्य पांच दिन पहले ही पति दस दिन की छुट्टी बिताकर गांव से गए हैं. इसके पहले भी वे 31 जनवरी तक एक माह की छुट्टी पर रहे हैं. विजयलक्ष्मी उन्हें याद करके खो जा रही हैं. चार साल पहले साल 2014 में उनकी शादी हुई थी. उनकी दो साल की बेटी आराध्या को तो इस बात का पता ही नहीं है कि उसके सिर से पिता का साया उठ चुका है.
शहीद विजय के पिता रामायण मौर्या ने कहा कि खून के बदले खून का बदला पाकिस्तान के साथ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके बेटे के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएं, तो परिवार को बल मिलेगा. उन्होंने बताया कि एक माह और फिर नौ दिन की छुट्टी बिताकर वे पांच दिन पहले वापस गए थे. कल रात में मोबाइल पर ये मनहूस खबर सीआरपीएफ के कार्यालय से आई. उन्होंने बताया कि तीन बेटों में वे सबसे छोटे रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 16, 2019, 15:26 IST