Salempur Vidhan Sabha Chunav Result Live: देवरिया की सलेमपुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर कमल खिल गया है. भाजपा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी गौतम (BIJAYLAXMI GAUTAM) ने हजारों मतों से जीत दर्ज कर ली है. बता दें कि भाजपा को 37 साल बाद 2017 में जीत हासिल हुई थी. विजयलक्ष्मी पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थीं. विजयलक्ष्मी को भाजपा के काली प्रसाद ने हराया था, जिनका टिकट इस बार कट गया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद (MANBODH PRASAD) को चुनावी रण में फिर से उतारा है. कांग्रेस की तरफ से दुलारी देवी (DULARI DEVI) और बसपा से राजेश भारती (RAJESH BHARATI) अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
सलेमपुर विधानसभा सीट उन बिरले सीटों में से एक है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उसके गठन के तुरंत बाद जीत मिली थी. पहला चुनाव भाजपा ने 1980 में लड़ा था. उसके प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद मिश्र ने यहां जीत दर्ज की थी. सलेमपुर में पहला चुनाव 1967 में हुआ था. पहले दो चुनाव कांग्रेस ने जीते थे. इसके बाद यह सीट सोशलिस्ट पार्टी के पास चली गई. आखिरी बार 1985 में यहां कांग्रेस जीत पाई थी.
1989 और 1991 में सलेमपुर से जनता दल को जीत मिली. उसके बाद 1993 से लेकर लगातार तीन चुनाव बसपा ने जीते. 2007 में यह सीट सपा के पास चली गई. 2012 में भी सपा ही जीती. सलेमपुर सीट पहले सामान्य थी, 2008 के परिसीमन के बाद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई. आरक्षित होने से पहले तक लगातार दस साल तक इस सीट पर गजाला लारी विधायक रही थीं. आरक्षित होने के बाद वह रामपुर कारखाना से चुनाव लड़ती हैं.
2017 की मोदी लहर में काली प्रसाद ने भाजपा को इस सीट पर 37 साल बाद जीत दिलाई थी. उस चुनाव में काली प्रसाद को 76175 वोट मिले थे. उन्होंने सपा की विजय लक्ष्मी गौतम को 25654 वोटों से हराया था. विजय लक्ष्मी ने 2012 का चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था, तब वह सपा के मनबोध से हार गई थीं.
3.25 लाख मतदाताओं वाली सलेमपुर सुरक्षित विधानसभा सीट पर दलित वोटर करीब 46 हजार, यादव 41 हजार, मुस्लिम 39 हजार, ब्राह्मण 38 हजार, वैश्य 28 हजार, कुशवाहा वोटर 24 हजार और क्षत्रिय वोटर करीब 22 हजार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Elections