देवरिया. देवरिया जिले की सलेमपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक विजय लक्ष्मी गौतम ने आज राज्य मंत्री पद की शपथ ली. विजय लक्ष्मी गौतम का जन्म ज़िले के देवरिया खास मुहल्ले में हुआ था. स्नातक स्तर तक शिक्षा प्राप्त 50 वर्षीय विजय लक्ष्मी गौतम के दो बेटे और एक बेटी हैं. विजय लक्ष्मी गौतम की शादी हरीनन्दन गौतम से हुई है, जो एक बैंक कर्मी हैं. विजय लक्ष्मी गौतम सन् 1992 से राजनीति में हैं और 30 साल बाद वह पहली बार बीजेपी से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. आज उन्होंने योगी कैबिनेट में राज्य मंत्री की शपथ ली है.
योगी सरकार की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी में भी रह चुकी हैं. साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया तो उन्होंने सपा का दामन थाम लिया था. हालांकि बाद में वह भाजपा में लौट आईं. भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए वह महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रही. इसके अलावा वह भारतीय जनता पार्टी में जिला मंत्री भी रही हैं. सन् 2012, 2017 के बाद वह 2022 के विधानसभा चुनाव में सलेमपुर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंची हैं.
आपको बता दें कि योगी कैबिनेट में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है. इसके अलावा उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं बेबीरानी मौर्य ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया है.
उत्तर प्रदेश में आज योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लाखों भाजपा समर्थकों की मौजूदगी में योगी और उनकी कैबिनेट के सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. योगी सरकार में कुल 14 नेताओं को राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा 20 नेताओं को राज्यमंत्री बनाया गया है. अगले कुछ दिनों में इन सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा.
बलदेव सिंह ओलख, दिनेश खटीक, मयंकेश्वर सिंह, संजीव गोंड, संजय गंगवार, अजीत पाल, जसवंत सैनी, मनोहर लाल मन्नू कोरी, रामकेश निषाद, के पी मलिक, , बृजेश सिंह, सोमेंद्र तोमर, राकेश राठौर गुरु, सुरेश राही, अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’, प्रतिभा शुक्ला, सतीश शर्मा, रजनी तिवारी, विजय लक्ष्मी गौतम और दानिश आजाद अंसारी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cm yogi adityanath news, Lucknow news, UP news