यूपी बोर्ड परीक्षा: एटा में बरामद हुआ नकल सामग्रियों का अंबार
मामला एटा का है जहां हाई स्कूल की गणित की परीक्षा में जिलाधिकारी अमित किशोर द्धारा जनता इंटर कॉलेज, कैलठा अलीगंज में औचक निरीक्षण में नकल सामग्रियों का जखीरा बरामद किया गया. अचानक हुई छापेमारी से नकल माफियाओं में हड़कंप मच गया.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: February 14, 2018, 11:54 AM IST
योगी सरकार की नकल विहीन परीक्षा के लिए सख्ती के बाबजूद नकल माफियाओं के हौसले बुलंद है और किसी न किसी प्रकार नकल कराने की जुगत में लगे रहते हैं.
ताजा मामला एटा का है जहां हाई स्कूल की गणित की परीक्षा में जिलाधिकारी अमित किशोर द्धारा जनता इंटर कॉलेज, कैलठा अलीगंज में औचक निरीक्षण में नकल सामग्रियों का जखीरा बरामद किया गया. अचानक हुई छापेमारी से नकल माफियाओं में हड़कंप मच गया.
भारी मात्रा में बरमाद नकल सामग्री देख कर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान रह गए. फिलहाल डीएम अमित किशोर ने कॉलेज में लगे सीसीटीवी की हार्डडिस्क अपने कब्जे में लेकर इस पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए यूपी बोर्ड को मैथ की कॉपी सील करने की संस्तुति की है.
वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को चेक कर स्कूल प्रबंधक पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. बतादें की परीत्रा में सख्ती के चलते अब तक 10 लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी है.
ताजा मामला एटा का है जहां हाई स्कूल की गणित की परीक्षा में जिलाधिकारी अमित किशोर द्धारा जनता इंटर कॉलेज, कैलठा अलीगंज में औचक निरीक्षण में नकल सामग्रियों का जखीरा बरामद किया गया. अचानक हुई छापेमारी से नकल माफियाओं में हड़कंप मच गया.
भारी मात्रा में बरमाद नकल सामग्री देख कर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान रह गए. फिलहाल डीएम अमित किशोर ने कॉलेज में लगे सीसीटीवी की हार्डडिस्क अपने कब्जे में लेकर इस पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए यूपी बोर्ड को मैथ की कॉपी सील करने की संस्तुति की है.
वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को चेक कर स्कूल प्रबंधक पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. बतादें की परीत्रा में सख्ती के चलते अब तक 10 लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी है.