दो दिन पहले यूपी सरकार द्वारा लॉन्च प्रेरणा ऐप (prerna App) एक शिक्षक की मौत का सबब बन गया. प्राइमरी स्कूल (Primary School) बंद कर सेल्फी ले कर बेटे के साथ आ रहे 50 वर्षीय शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं उनके 22 साल के बेटे की हालत गंभीर है जिसे आगरा रेफर किया गया है. वैसे इस ऐप का प्राइमरी टीचर हमेशा से ही विरोध करते रहे हैं.
ये घटना थाना रिजोर क्षेत्र की है. जहां सकीट रोड पर बाइक से स्कूल से घर जा रहे शिक्षक व उनके बेटे को बोलेरो ने रौंद दिया. जिससे बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि सरकार ने एक प्रेरणा ऐप लॉन्च किया है जसमें स्कूल खोलते और बंद करते समय शिक्षकों को सेल्फी लेकर ग्रुप पर पोस्ट करना है.
स्कूल बंद करते समय सेल्फी लेने के लिए ही शिक्षक ने अपने बेटे को बुलाया था क्योंकि उन्हें स्मार्ट फोन चलाना नहीं आता था. वहीं शिक्षक विद्यालय बंद कर अपनी एक सहकर्मी शिक्षिका के साथ बाइक से घर जा रहे थे. इस एक्सिडेंट में जहां शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं बेटे व एक सहकर्मी शिक्षिका गंभीर घायल हो गए.
के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गंभीर हालत में शिक्षक के बेटे और सहकर्मी शिक्षिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से शिक्षक के बेटे को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 07, 2019, 16:57 IST