यूपी के एटा में फर्जी शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन
एटा. एटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से शादी करा कर रुपए तथा जेवरात लेकर फरार हो जाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके तीन साथियों को गहने तथा कपड़ों सहित गिरफ्तार कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरा मामला जनपद एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पहोर का है.
दरअसल नरेश चंद्र द्वारा अपने भाई प्रदीप की शादी लखनऊ की लड़की से तय कराई गई थी और अगले दिन लड़की को बुलाया. लड़की को पसंद करने के बाद सभी ने मिलकर गोद भराई की रस्म पूरी की और गोद भराई की रस्म पूरी करने के बाद पीड़ित अपने घर आ गया था और शादी की तैयारी करने लगा था. तभी कुछ दिन बाद आरोपियों द्वारा बताया गया कि जिस लड़की के साथ गोद भराई की थी वह किसी और के साथ चली गई है. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने किसी अन्य लड़की से शादी कराने की बात कही तो गिरोग के सदस्यों ने दूसरी लड़की से शादी 27 जनवरी को करा दी गई.
इसके बाद पीड़ित लड़की को विदा कर अपने घर वापस आ गए. घर आकर जब फर्जी की गई शादी का भेद खुला तो परिवार के होश उड़ गए. जानकारी हुई कि जिस लड़की के साथ शादी की है वह पूर्व से विवाहित है तथा उसके चार बच्चे भी हैं तथा उनके साथ धोखाधड़ी कर शादी कराई है. जब इस बात को पीड़ित ने आरोपियों से कहा तो लुटेरी दुल्हन तथा उसके साथियों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई.
इस घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली जाकर पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई. तभी पीड़ित की तहरीर पर धारा 496, 495, 417, 418, 420, 506, 120बी में मुख्य आरोपी अनिल सहित 08 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया. इसी आधार पर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह में शामिल 03 आरोपी व एक लुटेरी दुल्हन को पीड़ित दूल्हा प्रदीप के घर से गिरफ्तार किया है और इस गिरोह के फरार चल रहे अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
पुलिस इस गिरोह द्वारा अब तक की गई घटनाओं के संबंध में और ज्यादा जानकारी ले रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों का एक संगठित गिरोह है जो लोग शादी करवाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं और शादी के बाद ही दुल्हन बनकर आई महिला मौका पाकर घर से गहने और रुपए लेकर फरार हो जाती है. ये गिरोह जिन युवकों की शादी नहीं हो रही होती है वह उन्हें शादी करवाने का झांसा देकर फंसाता था. जब पीड़ित अपने रुपए तथा गहने वापस मांगते हैं तो झूठे दहेज और दुष्कर्म के मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर उसे डरा देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bride and groom story, Fraud, UP news
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण