होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /सगाई किसी से, शादी कोई और से, पलक झपकते ही रुपये-गहने उड़ा लेती है ये लुटेरी दुल्हन

सगाई किसी से, शादी कोई और से, पलक झपकते ही रुपये-गहने उड़ा लेती है ये लुटेरी दुल्हन

यूपी के एटा में फर्जी शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन

यूपी के एटा में फर्जी शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन

UP Fraud Bride Story: पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह में शामिल 03 आरोपी व एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लुटेरी दुल्हन की गिरफ्तारी का मामला यूपी के एटा से है
पुलिस को इस ठग गैंग की लंबे समय से तलाश थी
ये गैंग अभी तक कई लोगों को ठग चुका था

एटा. एटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से शादी करा कर रुपए तथा जेवरात लेकर फरार हो जाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके तीन साथियों को गहने तथा कपड़ों सहित गिरफ्तार कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरा मामला जनपद एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पहोर का है.

दरअसल नरेश चंद्र द्वारा अपने भाई प्रदीप की शादी लखनऊ की लड़की से तय कराई गई थी और अगले दिन लड़की को बुलाया. लड़की को पसंद करने के बाद सभी ने मिलकर गोद भराई की रस्म पूरी की और गोद भराई की रस्म पूरी करने के बाद पीड़ित अपने घर आ गया था और शादी की तैयारी करने लगा था. तभी कुछ दिन बाद आरोपियों द्वारा बताया गया कि जिस लड़की के साथ गोद भराई की थी वह किसी और के साथ चली गई है. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने किसी अन्य लड़की से शादी कराने की बात कही तो गिरोग के सदस्यों ने दूसरी लड़की से शादी 27 जनवरी को करा दी गई.

इसके बाद पीड़ित लड़की को विदा कर अपने घर वापस आ गए. घर आकर जब फर्जी की गई शादी का भेद खुला तो परिवार के होश उड़ गए. जानकारी हुई कि जिस लड़की के साथ शादी की है वह पूर्व से विवाहित है तथा उसके चार बच्चे भी हैं तथा उनके साथ धोखाधड़ी कर शादी कराई है. जब इस बात को पीड़ित ने आरोपियों से कहा तो लुटेरी दुल्हन तथा उसके साथियों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई.

आपके शहर से (एटा)

इस घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली जाकर पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई. तभी पीड़ित की तहरीर पर  धारा 496, 495, 417, 418, 420, 506, 120बी में मुख्य आरोपी अनिल सहित 08 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया. इसी आधार पर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह में शामिल 03 आरोपी व एक लुटेरी दुल्हन को पीड़ित दूल्हा प्रदीप के घर से गिरफ्तार किया है और इस गिरोह के फरार चल रहे अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

पुलिस इस गिरोह द्वारा अब तक की गई घटनाओं के संबंध में और ज्यादा जानकारी ले रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों का एक संगठित गिरोह है जो लोग शादी करवाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं और शादी के बाद ही दुल्हन बनकर आई महिला मौका पाकर घर से गहने और रुपए लेकर फरार हो जाती है. ये गिरोह जिन युवकों की शादी नहीं हो रही होती है वह उन्हें शादी करवाने का झांसा देकर फंसाता था. जब पीड़ित अपने रुपए तथा गहने वापस मांगते हैं तो झूठे दहेज और दुष्कर्म के मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर उसे डरा देते हैं.

Tags: Bride and groom story, Fraud, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें