के दौरान जिला पंचायत परिसर में बूथ संख्या 88 पर मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया. वोटरों का आरोप है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट उनसे जबरदस्ती साइकिल पर वोट डलवा रहे हैं. वोटरों का आरोप है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी जबरदस्ती गलत वोटिंग करवा रहे हैं. इस बीच मतदाताओं और सेक्टर मैजिस्ट्रेट के बीच जमकर नोंक-झोंक भी हुई. फिलहाल मौके पर तनाव बरकरार है.
एक मतदाता का आरोप था कि एक बुजुर्ग महिला वोट डालने आई थीं. उसका वोट पोलिंग पार्टी में तैनात पीठासीन अधिकारी ने खुद साइकिल पर डाला. जिसके बाद हंगामा हुआ. इसके बाद जब मेरा बेटा वोट डालने गया तो उसका वोट डाला ही नहीं गया. वो पहले से ही डाल दिया गया था.
एक मतदाता निशा चौहान ने बताया कि एक बुजुर्ग अम्मा अभी वोट डालने आई थीं. पीठासीन अधिकारी ने उनका वोट साइकिल पर डलवा दिया. उसी तरह एक इंजीनियर का भी वोट सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी ने साइकिल पर डलवा दिया.
बुजुर्ग महिला ने इस आरोपों पर कहा कि मैं कमल के फूल पर वोट डालना था. लेकिन मुझे कम दीखता है. पीठासीन अधिकारी ने मेरा वोट साइकिल पर डलवा दिया.
जिसके बाद वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. उनकी मांग थी कि पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र से बाहर निकाला जाए. फिलहाल मौके पर तनाव बरकरार है. लगों की मांग है कि पीठासीन अधिकारी को हटाया जाए और उसे नौकरी से बर्खास्त किया जाए. हालांकि मतदाताओं की शिकायत पर जोनल मजिस्ट्रेट एससी राजपूत ने पीठासीन अधिकारी योगेश कुमार को हटा दिया. उनकी जगह एसडीएम सदर ने महेश चंद्र को पीठासीन अधिकारी बनाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 23, 2019, 09:50 IST