होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा की रैली में कहीं ये 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा की रैली में कहीं ये 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के एटा में चुनावी सभा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के एटा में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने एटा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा पर इशारों में हमला किया. पीएम ने कहा कि एक दोस्ती यूपी विधानसभा चुनाव के समय भी हुई थी. चुनाव खत्म हुआ और दोस्ती भी खत्म हो गई और दुश्मनी में बदल गई. अब एक दोस्ती फिर हुई है. लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है. 23 मई को ये फर्जी दोस्ती फिर से टूट जाएगी. गठबंधन पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि 23 मई के बाद 'बुआ-बबुआ' दुश्मनी पार्ट टू शुरू कर देंगे.

    चुनावी सभा में पीएम मोदी की 10 खास बातें-

    1. राष्ट्रवाद की चौकीदारी हम सभी को करनी
    दुश्मनों से देश की रक्षा हो या फिर भ्रष्टाचारियों, दलालों और बिचौलियों से रक्षा, यही राष्ट्रवाद है. इसी राष्ट्रवाद की चौकीदारी हम सभी को करनी है.

    2. पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा
    पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा, आपको गर्व हुआ, आपका सीना चौड़ा हुआ. जब हमारे सैनिक वहां बम फेंक रहे थे, तब आपको खशी हुई ना.

    3. सपा-बसपा के सिर्फ झंडे अलग, नीयत एक
    सपा-बसपा के सिर्फ झंडे अलग रहे हैं, नीयत एक जैसी ही है. यूपी में सरकारें बदलती थीं तो गुंडे और कब्ज़ा गिरोह भी बदलते थे. किसानों, दुकानदारों, व्यापारियों को लूटने का काम खुलेआम होता था. बुआ के समय हुआ भ्रष्टाचार और बबुआ के शासन में दलितों पर अत्याचार तो सबने देखा ही है.

    4. अखिलेश सरकार के समय दलितों पर अत्याचार
    अखिलेश सरकार के समय दलितों पर अत्याचार कौन करता था, मैं ये पूछ लूंगा तो बहन मायावती जी के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी. उन्हें अपने ‘कठिन फैसले’ की फिर याद आ जाएगी. आखिर आज वोट भी तो उन्हीं अत्याचार करने वालों के लिए मांग रही हैं.

    5. उत्तर प्रदेश को जात-पात में तोड़कर अपनी राजनीति चमकाई
    उत्तर प्रदेश को जात-पात में तोड़कर अपनी राजनीति चमकाने वाले ये भूल गए कि जब बात भारत की आती है, जब बात देश के विकास की आती है, तो समाज को बांटने वाली सारी ताकतों को उत्तर प्रदेश मुंहतोड़ जवाब देता है.

    6. लोग भविष्य मजबूत करने वाली सरकार चुन रहे
    यूपी के लोग कुछ लोगों के परिवारों के निजी स्वार्थ नहीं, उत्तर प्रदेश के लोग अपना विकास और देश का भविष्य मजबूत करने वाली सरकार चुन रहे हैं. यूपी ने ही मुझे सांसद बनाया. यूपी ने ही मुझे प्रधानमंत्री बनाया, इसलिए मुझे यूपी के लोगों के इस फैसले पर गर्व है.

    7. देश को सुरक्षित सिर्फ मोदी नहीं आपका एक-एक वोट करेगा
    सपा, बसपा और कांग्रेस की महामिलावट देश को सुरक्षित कर सकती है क्या? ये काम सिर्फ मोदी नहीं करेगा, आपका एक-एक वोट करेगा. दुश्मनों से देश की रक्षा हो या भ्रष्टाचार व बिचौलिए से देश को बचाना हो, हमारे लिए यही राष्ट्रभक्ति है.

    8. पहले भी हुई थी एसी खोखली दोस्ती
    खोखले वादे करने वालों, खोखली दोस्ती करने वालों का सच आप अच्छी तरह जानते हैं. एक दोस्ती यूपी के विधानसभा चुनाव में भी हुई थी, चुनाव खत्म हुआ तो दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. अब एक और दोस्ती हुई है लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है. आपको बताऊं ये फर्जी दोस्ती टूटने की तारीख? 23 मई, दिन गुरुवार. इस दिन बुआ-बबुआ अपनी दुश्मनी का पार्ट-2 शुरू कर देंगे. एक दूसरे को गेस्ट हाउस कांड याद दिलाने लगेंगे.

    9. सपा के गुंडों ने गरीबों की जमीन और उनके घरों को कब्जा किया
    सपा के शासन में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति पूरे देश में चर्चा का विषय थी. सपा के गुंडों ने गरीबों की जमीन और उनके घरों को कब्जाने का जो अभियान चलाया था, उसने न जाने कितनों का घर बर्बाद किया. देश के हर बेघर के पास अपना घर हो, हम इसके लिए निरंतर काम कर रहे हैं. हम चिट्ठियां लिखते रहे कि जिन गरीबों के लिए घर बनवाने हैं, उसकी लिस्ट भेज दीजिए, लेकिन वो अपने बंगले को विदेशी टाइलों, विदेशी फर्नीचर से सजाने में जुटे थे और हां, टोंटियां भी तो सुना है बहुत शानदार लगवाईं थीं.

    10. आरक्षण की व्यवस्था खत्म की अफवाह फैला रहें हैं
    झूठ की राजनीति करने वाले ये लोग बिहार में अफवाह फैला रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि सामान्य वर्ग के गरीब के लिए जो 10% आरक्षण का प्रावधान किया गया है. उसके बाद आरक्षण की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी. मैं आप लोगों से आग्रह करूंगा, ऐसे झूठे लोगों से बचिए.

    ये भी पढ़ें:

    इलाहाबाद सीट से समाजवादी पार्टी ने राजेंद्र सिंह पटेल को दिया टिकट

    संभल: मोटी बीबी नहीं थी पसंद, भरी पंचायत में बोला तीन तलाक...

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स

    आपके शहर से (एटा)

    Tags: Etah S24p22, Lok Sabha Election 2019, Narendra modi, PM Modi, Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें