इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में जसवंतनगर कोतवाली पुलिस कटरा विल्लोचियान में एक वारंटी को पकड़ने गई तो उसके साथियों ने पुलिस टीम (Police Team) पर पथराव कर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में महिला समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस टीम ने पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया. जसवंतनगर कोतवाली पुलिस कटरा विल्लोचियान मोहल्ला निवासी आरोपी अनीस उर्फ साजन को पकड़ने मोहल्ले में गई थी.
मोहल्ले में घुसने पर वारंटी के साथियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस कर्मियों ने गलियों व पेड़ की आड़ से खुद को सुरक्षित कर
पांच आरोपियों को चिहिंत कर लिया. पथराव का फायदा उठाकर वारंटी अनीस फरार हो गया. पुलिस टीम ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पथराव में महिला सिपाही पूजा तिवारी, जगन देवी, सिपाही सलमान,गजराज,राजेश व अंकित घायल हो गए. कस्बा इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने मथुरा केदोता छाता मोहल्ला निवासी आरोपी वकील, फक्कड़पुरा निवासी इजहार, सुएैव, कसाई मोहल्ला निवासी साजिद व कटरा विल्लोचियान निवासी अफीस के खिलाफ सरकारी काम में बांधा डालने, बलवा, 7 सीएल समेत गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कराया है.
UP पंचायत चुनाव: जौनपुर में बाहुबली धनंजय सिंह के चुनावी डगर पर पुलिस का पहरा, ताबड़तोड़ छापेमारी
कोतवाली प्रभारी नवरत्न गौतम ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है. वहीं घायल सिपाहियों का इलाज कराया गया है. आरोपी अनीस उर्फ सजान करीब दो माह से गौकसी के मामले में फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होने बताया कि पथराव में महिला सिपाही पूजा तिवारी, जगन देवी, सिपाही सलमान,गजराज,राजेश व अंकित घायल हो गए. ऐसा देखा जा रहा है कि जब कभी पुलिस टीम आरोपियो की तलाश में जाती है उसके बाद आरोपियों के मददगार पुलिस टीम के साथ ऐसा व्यवहार करते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Etawah Police, Up crime news, Up news in hindi, UP police, Yogi adityanath, Yogi government
FIRST PUBLISHED : April 04, 2021, 06:34 IST