इटावाः दुष्कर्म में नाकाम रहे दबंगों ने छात्रा की गला घोंटकर हत्या की

Itawa: फोरेंसिक टीम कर रही है मामले की जांच
सूबे के इटावा जिले के दबंग जब एक बीटीसी छात्रा के साथ दुष्कर्म नहीं कर सके तो उन्होंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. गुरुवार को दिन दहाड़े हुई इस से इलाके में दहशत फैल गया है.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: September 29, 2017, 3:04 PM IST
सूबे के इटावा जिले के दबंग जब एक बीटीसी छात्रा के साथ दुष्कर्म नहीं कर सके तो उन्होंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. गुरुवार को दिन दहाड़े हुई इस से इलाके में दहशत फैल गया है.
इकदिल थाना क्षेत्र के बीलमपुर गांव की बीटीसी छात्रा गुरुवार को अपने खेत के टयूबवेल पर नहाने के लिए गई थी कि तभी गांव के ही दो दंबग वहां आ धमके और छात्रा से दुष्कर्म करने की कोशिश की और जब उसमें नाकाम रहे तो उन्होंने निर्ममता से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीमें भेजी हैं जबकि मौके पर पंहुचे डॉग स्क्वायड हत्यारों का सुराग लगाने में नाकाम रहा है.
इकदिल थाना क्षेत्र के बीलमपुर गांव की बीटीसी छात्रा गुरुवार को अपने खेत के टयूबवेल पर नहाने के लिए गई थी कि तभी गांव के ही दो दंबग वहां आ धमके और छात्रा से दुष्कर्म करने की कोशिश की और जब उसमें नाकाम रहे तो उन्होंने निर्ममता से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीमें भेजी हैं जबकि मौके पर पंहुचे डॉग स्क्वायड हत्यारों का सुराग लगाने में नाकाम रहा है.