पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय (फाइल फोटो)
2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को इटावा में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिलेगी. इसी कड़ी में बसपा के कद्दावर नेता पूर्व ऊर्जा मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय बीजेपी में शामिल होंगे. वहीं अखिलेश यादव के करीबी चंबल घाटी के बड़े नेता विमल भदौरिया भी समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूगी में सपा-बसपा के नेता बीजेपी का दामन थामेंगे. बताया जा रहा है कि सपा-बसपा के कई कार्यकर्ता आज भाजपा में शामिल होंगे.
दरअसल, उपाध्याय ने अलीगढ़ में होली मिलन समारोह में वहां से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद सतीश गौतम को अपना छोटा भाई बताया था. साथ ही सतीश गौतम को आशीर्वाद और सहयोग देने को कहा था. बताया जाता है कि इसके पीछे बसपा का आंतरिक समीकरण हैं. रामवीर उपाध्याय के छोटे भाई मुकुल पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे.
(रिपोर्ट: दीपक मिश्रा)
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी की 'बायोपिक' रिलीज मामले में आज होगी HC में सुनवाई
लोकसभा चुनाव 2019: नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर सीतापुर में लगा ये पोस्टर
प्रयागराज: बदमाशों ने पति के सामने पत्नी को उतारा मौत के घाट
लोकसभा चुनाव 2019: जानिए क्यों राहुल और सोनिया गांधी नवरात्रि के दौरान दाखिल करेंगे नामांकन
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
.
Tags: Akhilesh yadav, BJP, Etawah S24p41, Lok Sabha Election 2019, Mayawati, RSS, Uttar pradesh news, Uttar Pradesh Politics, VHP, Yogi adityanath, इटावा