इटावा. उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबूली गांव में 7 साल की एक दलित मासूम लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय से एसएसपी जयप्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके-ए-वारदात पर पहुंचे, जिन्होंने पूरे घटनाक्रम को देखने समझने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने मासूम के अर्धनग्न शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मासूम के शव मिलने के बाद उसके परीक्षण के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है. शव को पैनल के जरिये परीक्षण कराया जा रहा है. इस मामले की जांच और दोषी व्यक्ति की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं.
कबूली गांव में एक धान मिल के पीछे इस मासूम लड़की का शव जिस हालत में बरामद किया गया है, उसे देखकर प्रतीत होता है कि लड़की के साथ में दुष्कर्म किया गया है. हालांकि फिलहाल पुलिस का कोई अफसर इस बात की पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ जाने के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगा.
दरअसल जिस दलित लड़की का शव बरामद किया गया है, वह कल शाम करीब 7 बजे से ही अपने घर से लापता थी. गांव के लोगों ने शुरू में मासूम के शव को उठने नहीं दिया. पुलिस के बड़े अफसरों के समझाने पर वह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार हुए.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि देर शाम जब मासूम लड़की के गुम होने की बात पता चली तो उसके परिवार के साथ गांव के लोगों भी उसे खोजने की कोशिश की. रातभर तलाशने के बावजूज उसका कोई पता नहीं चल सका. फिर बुधवार सुबह 7 बजे के आसपास जब खोजबीन की जा रही थी, तब एसएस धान मिल के पीछे लड़की का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया.
मासूम की लाश मिलने की खबर मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. सुबह नौ बजे एसएसपी जयप्रकाश और एसपी देहात ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद खुद पुलिस टीम के साथ संदिग्धों की धरपकड मे जुट गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dalit Harassment, Etawah news, Rape and Murder, UP police
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा
30 Years Of Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ऐसे ही नहीं बने 'बॉलीवुड के बादशाह', दर्ज हैं ये रिकॉर्ड