ट्रकों को सुविधा शुल्क लेकर पास कराने के आरोप में हेड कान्स्टेबल सहित पांच पुलिस निलम्बित
इटावा के उदी चेक पोस्ट पर तैनात हेड कान्स्टेबल सहित पांच पुलिस वालों को अवैध बालू मौरंग से ओवरलोड ट्रकों को सुविधा शुल्क लेकर पास कराने के आरोप में एसएसपी वैभव कृष्ण ने निलम्बित कर दिया है.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: August 5, 2017, 9:24 AM IST
इटावा के उदी चेक पोस्ट पर तैनात हेड कान्स्टेबल सहित पांच पुलिस वालों को अवैध बालू मौरंग से ओवरलोड ट्रकों को सुविधा शुल्क लेकर पास कराने के आरोप में एसएसपी वैभव कृष्ण ने निलम्बित कर दिया है. साथ ही उन्होंने एआरटीओ के खिलाफ शासन को लिखा है.
एसएसपी वैभव कृष्ण की इस कार्यवाही से पुलिस महकमें में हडकम्प मच गई है. अब उदी चेक पोस्ट पर मध्य प्रदेश की तरफ से आने वाले सभी ट्रकों की गहनता से जांच शुरु कर दी गई है.
बढ़पुरा थाना पुलिस अपने एसएसपी के रुख को समझ गई है. जिस कारण से देर रात तक हर ट्रक की सघनता से चेकिंग की जा रही है.
एसएसपी वैभव कृष्ण की इस कार्यवाही से पुलिस महकमें में हडकम्प मच गई है. अब उदी चेक पोस्ट पर मध्य प्रदेश की तरफ से आने वाले सभी ट्रकों की गहनता से जांच शुरु कर दी गई है.
बढ़पुरा थाना पुलिस अपने एसएसपी के रुख को समझ गई है. जिस कारण से देर रात तक हर ट्रक की सघनता से चेकिंग की जा रही है.