28 घंटे बाद बहाल हुआ कैफियत, राजधानी व शताब्दी ट्रेनों का परिचालन

बहाल हुई कैफियत एक्सप्रेस
औरैया के अछल्दा स्टेशन के पास कैफियत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के तकरीबन 28 घंटे बाद अपलाईन को क्लीयर कर दिया गया है. इससे अब दिल्ली की ओर जाने वाली कैफियत, राजधानी और शताब्दी जैसी सुपरफास्ट ट्रेनो का संचालन सुचारु रुप से शुरु हो गया है.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: August 24, 2017, 9:30 AM IST
औरैया के अछल्दा स्टेशन के पास कैफियत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के तकरीबन 28 घंटे बाद अपलाईन को क्लीयर कर दिया गया है. इससे अब दिल्ली की ओर जाने वाली कैफियत, राजधानी और शताब्दी जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन सुचारु रुप से शुरु हो गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक डाऊन लाईन यानी दिल्ली से कानपुर का रुट अभी भी बाधित है, जिस पर अभी काम चल रहा है. इससे कानपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को अभी फिलहाल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शायद यही कारण है कि दिल्ली से कानपुर रूट के बीच फफूंद स्टेशन पर सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ है.
आपको बता दें कि बुधवार को अछ्ल्दा और पाता के बीच वीरपुर गांव के पास सुबह तीन बजे के पास हुए कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे मे दस से ज्यादा डिब्बे पलट गए थे, जिसमे 80 से अधिक लोग घायल हुए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक डाऊन लाईन यानी दिल्ली से कानपुर का रुट अभी भी बाधित है, जिस पर अभी काम चल रहा है. इससे कानपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को अभी फिलहाल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शायद यही कारण है कि दिल्ली से कानपुर रूट के बीच फफूंद स्टेशन पर सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ है.
आपको बता दें कि बुधवार को अछ्ल्दा और पाता के बीच वीरपुर गांव के पास सुबह तीन बजे के पास हुए कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे मे दस से ज्यादा डिब्बे पलट गए थे, जिसमे 80 से अधिक लोग घायल हुए थे.