इटावाः सफारी पार्क में छिपे तेंदुए के लिए पूरी रात खाक छानती रही टीम

DEMO PIC
करीब 350 एकड़ में फैले सफ़ारी में सफारी पार्क प्रशासन ने जगह-जगह ड्रोन कैमरे लगा रखे है और तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम लगातार कैम्प भी कर रही है.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: January 15, 2018, 5:55 PM IST
इटावा जिले के सफ़ारी पार्क में छिपे एक तेंदुए की खोज में जुटी रेस्क्यू अभियान टीम के हाथ सोमवार को भी कुछ नही लगा. करीब 350 एकड़ में फैले सफ़ारी में सफारी पार्क प्रशासन ने जगह-जगह ड्रोन कैमरे लगा रखे है और तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम लगातार कैम्प भी कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक गत 10 जनवरी को यमुना के जंगल मे घुम रहे तेंदुए ने फिशर वन में प्रवेश किया था, उसके बाद उसने सफारी पार्क में प्रवेश किया. सफारी प्रशासन को अपनी सीमा में तेंदुए के प्रवेश की जानकारी तब हुई जब उसने 48 घण्टे पूर्व सफ़ारी पार्क के भीतर एक नील गाय का शिकार कर मार डाला. बताया जाता है सफारी प्रशासन तब से ही रेड एलर्ट पर है.
गौरतलब है सफारी पार्क के भीतर मिले तेंदुए के पंजों से निशान से स्पष्ट हो चुका है कि सफारी पार्क में सिर्फ एक ही तेंदुए ने ही प्रवेश किया है. तेंदुए के पार्क के भीतर होने के कारण की सुरक्षा के मद्देनजर सफारी प्रशासन ने हिरण और जंगली सुअरों समेत सभी जानवरों को पिंजरों में कैद कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक गत 10 जनवरी को यमुना के जंगल मे घुम रहे तेंदुए ने फिशर वन में प्रवेश किया था, उसके बाद उसने सफारी पार्क में प्रवेश किया. सफारी प्रशासन को अपनी सीमा में तेंदुए के प्रवेश की जानकारी तब हुई जब उसने 48 घण्टे पूर्व सफ़ारी पार्क के भीतर एक नील गाय का शिकार कर मार डाला. बताया जाता है सफारी प्रशासन तब से ही रेड एलर्ट पर है.
गौरतलब है सफारी पार्क के भीतर मिले तेंदुए के पंजों से निशान से स्पष्ट हो चुका है कि सफारी पार्क में सिर्फ एक ही तेंदुए ने ही प्रवेश किया है. तेंदुए के पार्क के भीतर होने के कारण की सुरक्षा के मद्देनजर सफारी प्रशासन ने हिरण और जंगली सुअरों समेत सभी जानवरों को पिंजरों में कैद कर दिया है.