वायरल हो रहा है ओवरलोड ट्रकों से वसूली करते दरोगा का VIDEO
दरोगा प्रमोद यादव ने मौंरग से भरे ओवरलोड ट्रकों को इटावा जिले से पास कराने के बदले में की जा रही धन वसूली की पोल खोल दी.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: October 14, 2017, 12:28 PM IST
इटावा जनपद के थाना चकरनगर में तैनात दरोगा प्रमोद यादव ने मौंरग से भरे ओवरलोड ट्रकों को इटावा जिले से पास कराने के बदले में की जा रही धन वसूली की पोल खोल दी.
पुलिस महकमें के इस गोरख धन्धे और धन उगाही की पोल खोलता दरोगा का यह वीडियो इटावा में वायरल हो रहा है और बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह वीडियो इटावा के चकरनगर थाने में शुक्रवार को उस समय बनाया गया जब थाने में तैनात दरोगा प्रमोद यादव अपने ही एक साथी के साथ खनन में चल रही पुलिस की धन उगाही की धड़ल्ले से पोल खोल रहा है.
दरोगा प्रमोद यादव इस वीडियो में साफ-साफ बता रहा है कि मौरंग से भरी ट्रकों की ओवरलोडिंग में इटावा जिले के सिपाही से लेकर एएसपी तक किस तरह इस अवैध कमाई का बन्दरबांट कर रहे हैं.यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला इटावा के एसएसपी वैभव कृष्ण के संज्ञान में पंहुच गया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो की जांच कराई जा रही है और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस महकमें के इस गोरख धन्धे और धन उगाही की पोल खोलता दरोगा का यह वीडियो इटावा में वायरल हो रहा है और बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह वीडियो इटावा के चकरनगर थाने में शुक्रवार को उस समय बनाया गया जब थाने में तैनात दरोगा प्रमोद यादव अपने ही एक साथी के साथ खनन में चल रही पुलिस की धन उगाही की धड़ल्ले से पोल खोल रहा है.
दरोगा प्रमोद यादव इस वीडियो में साफ-साफ बता रहा है कि मौरंग से भरी ट्रकों की ओवरलोडिंग में इटावा जिले के सिपाही से लेकर एएसपी तक किस तरह इस अवैध कमाई का बन्दरबांट कर रहे हैं.यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला इटावा के एसएसपी वैभव कृष्ण के संज्ञान में पंहुच गया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो की जांच कराई जा रही है और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.